बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले एक दिन बाद होने वाला है. ऑडियंस और मेकर्स को इस सीजन का विनर मिल जाएगा. इसके बाद शो ऑफ एयर होगा. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स, विनर और रनरअप अपने-अपने काम में जुट जाएंगे. मेकर्स अगले सीजन की तैयारी करेंगे. कई सेलेब्स, पॉपुलर पर्सनैलिटी अगले सीजन में हिस्सा लेने की तैयारी करेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें एक आम शख्स भी हिस्सा ले सकता है.
जी हां, आपने सही सुना. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिग बॉस के अगले सीजन में आप किस तरह से बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले लकते हैं. बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए आपको पहले उसकी योग्यता को देखना जरूरी है. इसके लिए ऑडिशन भी होता है. ये ऑडिशन का मेकर्स और जज लेते हैं.
बिग बॉस ऑडिशन के लिए योग्यता
- आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
- आपको कोई जानलेवा बीमारी नहीं होनी चाहिए.
बिग बॉस के लिए दस्तावेज
बिग बॉस में जाने के लिए आपको कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.
- आधार कार्ड
- पैन नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- अन्य पहचान पत्र
भरना होगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म
इसके अलावा आपको बिग बॉस का रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करना पड़ेगा. इस फॉर्म में आपको अपने नाम, घर के पते के अलावा, सोशल मीडिया हैंडल की जानकारी देनी होगी. एक वीडियो अपलोड करना होगा. इसके साथ ही आपको ये भी बताना होगा कि आप बिग बॉस के घर में क्यों जाना चाहते हैं? इसके अलावा आपको अपनी हाइट और वेट भी लिखना होगा.
यहां से होता है रजिस्ट्रेशन
बिग बॉग का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर वूट और कलर्स हैं. आप ऑडिशन के दौरान इसके ऐप और वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14 Winner Prize Money: विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेगा इतना कैश प्राइज, जानिए पूरी Details
कांग्रेस नेता के 'नाचने-गाने वाली लड़की' के बयान पर कंगना ने किया पलटवार, कहा- बेवकूफ...