कलर्स के विवादित रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 15 का आगाज हो चुका है, इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम पर भी आखिरी मुहर लग चुकी है. और लोग बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. अब तक बिग बॉस के प्रतियोगियों में कई नाम सामने आ चुके हैं इनमें एक नाम है अभिनेता अर्जुन बिजलानी का. अर्जुन हाल ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो की शूटिंग खत्म करके वापस लौटे हैं, अफवाह तो ये भी है कि वो इसके विनर भी रहे हैं हालांकि ये शो के टेलीकास्ट के बाद ही साफ हो पाएंगा. इधर अर्जुन अब ‘बिग बॉस’ में बिजलियां गिराने को तैयार हैं.
टेलीविजन की पॉपुलर चेहरा है अर्जुन
अर्जुन बिजलानी इंडियन टेलीविजन के जाने-माने एक्टर हैं. वो कई मशहूर सीरियल में काम कर चुके हैं. उन्हें ‘इश्क में मरजावां’ और एकता कपूर के शो ‘नागिन’ जैसे सीरियल की लीड रोल में देखा गया है. वो कई रियल्टी शो के होस्ट भी रह चुके हैं
19 साल की उम्र में पिता का निधन
अर्जुन बिजलानी का जन्म 31 अक्टूबर 1982 को मुंबई के सिंधी परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम सुदर्शन बिजलानी और मां का नाम शक्ति बिजलानी है. अर्जुन ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल पढ़ाई की. महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया. ग्रेजुएश के बाद अर्जुन ने टीवी में कदम रखा.
कई लोकप्रिय सीरियल्स में किया काम
अर्जुन बिजलानी ने साल 2004 में एकता कपूर के सीरियल ‘कार्तिका ‘से डेब्यू किया. साल 2008 में वो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में कैडेट आलेख शर्मा के किरदार में दिखे, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया. इसके बाद तो अर्जुन एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. ‘मोहे रंग दे’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘नागिन’, ‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ जैसे कई सीरियल में काम किया. इनके अलावा वो कई रियल्टी शो भी होस्ट कर चुके हैं उन्होंने ‘डांस दीवाने’, ‘किचन चैंपियन’ जैसे शो होस्ट किए.
अर्जुन बिजलानी ने साल 2013 में गर्लफ्रेड नेहा स्वामी से शादी की. उनका एक बेटा है जिसका नाम अयान बिजलानी है. उन्हें पिछले साल भी बिग बॉस में बतौर गेस्ट देखा गया था, लेकिन अब वो इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं. उनके ज्यादातर शोज़ ने टीआरपी बटोरी है अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘बिग बॉस’ में उनकी एन्ट्री क्या धमाल मचाती है.