ये है Bigg Boss की अब तक की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, करोड़ों फीस लेकर महज 3 दिन तक रहा था शो में स्टे
Bigg Boss Highest Paid Contestant: बिग बॉस के 17वें सीजन में कौन-कौन हिस्सा ले रहा है, इसे लेकर चर्चा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो में आजतक हाईएस्ट पेड कौन रहा है?
![ये है Bigg Boss की अब तक की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, करोड़ों फीस लेकर महज 3 दिन तक रहा था शो में स्टे Bigg Boss contestant Pamela Anderson took home Rs 2 crores for just 3 days salman khan show ये है Bigg Boss की अब तक की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, करोड़ों फीस लेकर महज 3 दिन तक रहा था शो में स्टे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/4134809aa11a8c733622c9dcefa2ecec1697368556984587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss Highest Paid Contestant: टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर और बड़े रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस फिर शुरू हो रहा है. यह इस टीवी शो को 17वां सीजन है. शो से जुड़ी खबरें, कहानियां इसके फैंस को काफी पसंद है. पर क्या आपको पता है कि इस शो में आजतक हाईएस्ट पेड कौन रहा है?
3 दिन के लिए 2 करोड़
अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि एक सेलिब्रेटी को सिर्फ 3 दिन के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गए थे. हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस पामेला एंडर्सन की. प्लेब्वॉय मैग्जीन के कवर पर लंबे समय तक फीचर हो चुकीं पामेला टीवी शो बेवॉच में अपने सीजी पार्कर के रोल के कारण भी जानी जाती हैं.
कब आईं बिग बॉस?
पामेला एंडर्सन बिग बॉस के चौथे सीजन में आई थीं. उसी साल सलमान खान ने पहली बार इस शो की होस्टिंग की थी. बिग बॉस के घर में वो सिर्फ तीन दिन तक रुकीं थीं और उसके लिए उन्हें उस वक्त 2 करोड़ रुपये दिए गए थे.
Tellychakkar के मुताबिक, बिग बॉस में एस श्रीसंत को 50 लाख प्रति हफ्ता दिया गया था. उन्होंने बिग बॉस के 12वें सीजन में हिस्सा लिया था. बिग बॉस 4 में ही खली भी घर में आए थे, उन्हें भी प्रति सप्ताह 50 लाख रुपये दिए गए थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो करणवीर बोहरा को बिग बॉस 12 में प्रति सप्ताह 20 लाख रुपये दिए गए थे. बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी को 17 हफ्ते घर में रहने के लिए 1.7 करोड़ रुपये दिए गए थे. खबरों के अनुसार बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को प्रति हफ्ते घर में रहने के 9 लाख दिए गए थे. बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को प्रति हफ्ते 15 लाख मिले थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)