टीवी अभिनेता पारस छाबड़ा इन दिनों कलर्स के रिएलीटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आ रहे हैं. लोकप्रिय रिएलिटी शो में भाग लेने से पहले वह सोनी टीवी के शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में देखे गए थे. 'विघ्नहर्ता गणेश' में पारस छाबड़ा ने 'रावण' की भूमिका निभाई थी. उनके इस किरदार को दर्शकों ने सराहा भी था. हालांकि, इस साल जुलाई में उनका ट्रैक खत्म हो गया था. अब हालिया चर्चा से पता चलता है कि शो में 'रावण' का चरित्र जल्द ही सोनी टीवी के पौराणिक शो में वापसी कर रहा है, और पारस की जगह शो में एक नया चेहरा रावण का किरदार निभाएगा.



कथित तौर पर, राम और रावण के ट्रैक को जल्द ही 'विघ्नहर्ता गणेश' में पेश किया जाएगा और निर्माताओं ने पहले ही नए 'रावण' के किरदार के लिए किसी दूसरे कलाकार को फाइनल भी कर लिया है.


इस बारे में बात करते हुए सूत्रों ने एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल को बताया, "पारस छाबड़ा जिन्होंने रावण की भूमिका निभाई थी, उन्हें अब बदल दिया जाएगा क्योंकि वह वर्तमान में बिग बॉस 13 कर रहे हैं."


पारस छाबड़ा के बदले दूसरे अभिनेता के नाम का खुलासा करते हुए टेलिचक्कर की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, "हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल से फेम अभिनेता विशाल कोटियन को इस भूमिका को निभाने के लिए फाइनल किया गया है."


हालांकि, अभिनेता और निर्माताओं की तरफ से अभी भी इसकी पुष्टि नहीं करनी है.


बता दें पारस छाबड़ा ने एमटीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 5' में एक कंटेस्टेंट के रूप में अपना टीवी डेब्यू किया और जिन्हें बाद में विजेता घोषित किया गया. बाद में उन्होंने 'द सीरियल', 'बढ़ो बहू', 'हमारी अधूरी कहानी', 'कर्ण संगिनी' जैसे शो में काम किया.


विशाल कोटियन, मोहित रैना के 'देवों के देव ... महादेव' सहित कई लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं.