Rahul Mahajan: राहुल महाजन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि राहुल और उनकी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना का तलाक हो गया था. हालांकि, तब राहुल महाजन ने इन अफवाहों पर कुछ नहीं कहा था. अब उन्होंने आखिरकार अपनी तीसरी पत्नी नताल्या से तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है. 


राहुल महाजन ने अपने तलाक बात को किया कंफर्म


राहुल महाजन ने इस खबर की पुष्टि की है और कहा है कि वह सदमे से गुजर रहे हैं. उन्होंने इस स्थिति को भूकंप बताया है. एक इंटरव्यू में बात करते हुए राहुल महाजन ने कहा कि उनकी जिंदगी में आए इस भूकंप के झटके अब भी हैं. उन्होंने कहा कि किसी के पास आगे बढ़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. नताल्या ने पिछले साल जुलाई में राहुल को छोड़ दिया था और जनवरी में तलाक हो गया.


 






हालांकि राहुल ने इस बारे में बात नहीं करने का फैसला किया कि उनके और नताल्या के बीच क्या गलत हुआ. उन्होंने शेयर किया कि अगर वह इसके बारे में बोलते हैं तो यह एक तरफा कहानी होगी और उन्हें अपनी एक्स वाइफ नताल्या से कोई नफरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके मन में आज भी उनके लिए प्यार और सम्मान है.


राहुल और नताल्या ने कभी बच्चे की कोशिश नहीं की


उन्होंने कहा कि वह इस रिश्ते में कभी बच्चा नहीं चाहते थे और उन्होंने कभी बच्चे के लिए ट्राई भी नहीं किया. राहुल ने कहा कि उन्होंने और डिंपी गांगुली ने बच्चे के लिए कोशिश की थी लेकिन उनका गर्भपात हो गया. उन्होंने आगे कहा कि वह अब 48 साल के हैं और बच्चा नहीं चाहते.


 


राहुल महाजन ने बताया किया कि उन्होंने अपनी किसी भी शादी में गुजारा भत्ता के रूप में एक भी रुपया नहीं दिया. चाहे वह श्वेता सिंह के साथ हों, डिंपी गांगुली के साथ या फिर नताल्या इलीना के साथ, हर शादी में उनकी आपसी सहमति थी. उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि उन्हें कई बार तलाक मिलेगा और यह दर्दनाक है. 


 


यह भी पढ़ें: TV Actresses: भारती सिंह से लेकर देबिना बनर्जी तक, प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद काम पर लौटीं टीवी की ये एक्ट्रेसेस