नई दिल्ली: टीवी के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के झगड़ों का सिलसिला जारी है. अब तक शो में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच सबसे ज्यादा झगड़ा देखने को मिला है जो कि चौथे दिन और ज्यादा बढ़ने वाला है.


कलर्स टीवी की ओर से शो के चौथे दिन के प्रोमो जारी कर दिए गए हैं. इन प्रोमो में विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे पर भड़के हुए नज़र आ रहे हैं. विकास गुप्ता कह रहे हैं कि वह शिल्पा शिंदे को सोने नहीं देंगे. अंग्रेजी अखबार डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे के कपड़े भी घर से बाहर फेंक दिए हैं.


 






चौथे दिन शो में अब तक बिल्कुल शांत दिखाई देने वाली शिवानी दुर्गा का भी अलग रुप देखने को मिलेगा. प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि वह शिल्पा शिंदे के सामने बिल्कुल चुपचाप बैठी हैं. शिवानी दुर्गा का ये अवतार देखकर घरवाले काफी परेशान हो रहे हैं. पुनिश कह रहे हैं कि वह 15 मिनट से ऐसे ही दिखाई दे रही हैं और उन्हें इसकी वजह से बहुत डर लग रहा है.