Bigg Boss 12: रोमिल से बिग बॉस ने नहीं मांगी कुर्बानी, हुआ ये बड़ा विवाद
Bigg Boss 12: रोमिल और श्रीसंत ने खुद विजेता बनने के दावे करना भी शुरू कर दिया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन टास्क पूरी हो चुकी है. इस टास्क के बाद सोमी, रोहित और करणवीर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. लेकिन टास्क खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर थोड़ा विवाद भी हो गया है.
दरअसल, ये विवाद किसी और के बीच नहीं बल्कि श्रीसंत और रोमिल के फैंस के बीच हुआ है. नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के सामने कुर्बानी की चुनौती रखी थी. चूंकि अब घर में 8 ही सदस्य बचे हैं और सुरभि राणा पहले ही सेमीफिनाले वीक में एंट्री पा चुकी थी, इसलिए रोमिल से किसी तरह की कुर्बानी नहीं मांगी गई.
Now no one will tweet FIXED wagera 😂@BiggBoss didn't give any Sacrifice task for #Romil Why?#RomilSquad any answers? If it happens to #Sreesanth then show is Fixed and if it against anyone then its okay#BiggBoss_Tak #BiggBoss12
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 11, 2018
श्रीसंत के फैंस ने रोमिल से कुर्बानी ना मांगने को लेकर सवाल उठाएं. सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स पर रोमिल को फेवर करने का आरोप लगाया है. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब किसी कंटेस्टेंट्स के फैंस ने इस तरह के सवाल उठाएं हैं. सीजन के दौरान कई मौके ऐसे आए हैं जब श्रीसंत को फेवर करने के आरोप भी मेकर्स पर लगे हैं.
Bigg Boss 12: रोमिल-श्रीसंत में छिड़ी नई जंग, इसलिए दोनों कंटेस्टेंट्स ने किया जीत का दावा
वैसे श्रीसंत और रोमिल के फैंस ही नहीं बल्कि दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच भी विजेता बनने की जंग शुरू हो गई है. आज के प्रोमो में दोनों कंटेस्टेंट्स ने सीजन का विजेता बनने का दावा किया है. इस दौरान दोनों के बीच काफी तल्ख तेवर भी देखने को मिले.