सलमान खान के शो Bigg Boss का एक्टर्स के करियर पर पड़ता है कैसा असर? करणवीर बोहरा ने खोले कई राज
Bigg Boss 18 शुरू हो चुका है. ऐसे में इसके 12वें सीजन का हिस्सा रह चुके एक्टर करणवीर बोहरा ने एक इंटरव्यू में इस शो में शामिल होने पर करियर पर पड़ने वाले असर पर बात की है.
Bigg Boss News: सलमान खान के सबसे कंट्रोवर्शियल शो Bigg Boss के 18वें सीजन की वापसी हो गई है. आमतौर पर ये माना जाता है कि बिग बॉस का हिस्सा बनने पर करियर को पुश मिल जाता है.
ऐसे में बिग बॉस के 12वें सीजन के फाइनलिस्ट करणवीर बोहरा ने कोईमोई को दिए एक इंटरव्यू में इस पर चुप्पी तोड़ी है. करणवीर बोहरा से जब सवाल किया गया कि क्या बिग बॉस से करियर को पुश मिलता है तो उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया. उन्होंने कहा, ''नहीं, बिल्कुल नहीं.'
क्या कहा करणवीर बोहरा ने?
हालांकि, एक्टर ने ये भी समझाने की कोशिश की कि करियर पुश का मतलब क्या है. उन्होंने क्लियर करते हुए कहा, ''ये इस पर डिपेंड करता है कि आपका करियर क्या है. अगर आप म्यूजिक वीडियो बनाते हैं या सिर्फ पैसे कमाने के लिए रैंडम शो करते हैं, तो हां जरूर इससे पुश मिलता है. उनके लिए ये एक अच्छा प्लेटफॉर्म जरूर है. लेकिन अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं, तो यहां से कोई मदद नहीं मिलेगी.''
View this post on Instagram
करणवीर बोहरा बिग बॉस जैसे ही एक और रिएलिटी शो लॉक अप का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इन शोज से जुड़ने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि वो उस काम से खुश हैं, जो उन्होंने किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने जो कुछ भी किया है उससे उन्होंने कुछ न कुछ लिया ही है.
उन्होंने आगे ये भी कहा, ''देखिए लंबे समय की बात करें तो ये मेरे लिए अच्छा है क्योंकि या तो मुझे पैसा मिलता है या फिर कोई सबक. मैंने कुछ कमाया, कुछ सीखा और पाया. इसलिए कोई पछतावा नहीं है.''
बिग बॉस 12 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट थे करणवीर
बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का हिस्सा रहे करणवीर बोहरा रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर हफ्ते 20 लाख रुपये कमाते थे. करणवीर शो के फाइनलिस्ट थे.
और पढ़ें: बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस कैसे और कितना कमाते हैं? पढ़ें पूरी रिपोर्ट