बेहद खूबसूरत अंदाज़ में बाली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट बंदगी कालरा
इन दिनों वेकेशन को एंजॉय कर रही बंदगी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बंदगी की हालिया तस्वीरों पर गौर करें तो वह मल्टी कलर बिकिनी में नजर आ रही हैं. आंखों पर काले रंग का सनग्लास उनकी एग्जॉटिक लुक में चार चांद लागा दे रहा है.
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी 'बिग बॉस 11' में दर्शकों को कुछ सेलिब्रिटीज और कुछ आम कंटेस्टेंट्स देखने को मिले थे. उन्हीं आम कंटेस्टेंट्स में से एक हैं दिल्ली की रहने वाली बंदगी कालरा. बंदगी भले ही शो की विनर नहीं हो पाईं लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना बखूबी आता है. अपनी हालिया तस्वीरों की वजह से बंदगी लगातार खबरों में बनीं हुईं हैं.
इन दिनों वेकेशन को एंजॉय कर रही बंदगी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बंदगी की हालिया तस्वीरों पर गौर करें तो वह मल्टी कलर बिकिनी में नजर आ रही हैं. आंखों पर काले रंग का सनग्लास उनकी एग्जॉटिक लुक में चार चांद लागा दे रहा है.
उनकी दूसरी तस्वीर की बात करें तो पीले रंग की बिकिनी में नजर आ रही बंदगी की इस तस्वीर के हजारों चाहने वाले हैं. जो बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट की हालिया तस्वीरों पर लाइक और कमेंट लगातार कर रहे हैं. उनके हल्के मेकअप और इयरिंग के कॉम्बिनेशन से लुक में चार चांद लग जाता है.
कुछ दिनों पहले बंदगी का ब्लैक कलर में यह अवतार काफी वायरल हुआ था. इन तस्वीरों में बंदगी का शानदार लुक नजर आ रहा है. इस तस्वीर पर भी लोगों की काफी प्रतिक्रिया नजर आई थी.
शो के दौरान बंदगी और पुनीष की नजदीकियों की काफी चर्चा थी. वह प्यार करने के दौरान शो के अंदर लगे कैमरे से किसी तरह का कोई गुरेज नहीं करते थे.
यहां पढ़ें
Bigg Boss 11: घर से बेघर होने के बाद बंदगी कालरा ने खोले दिल के सारे राज
बिग बॉस खत्म होने के बाद भी साथ हैं पुनीश-बंदगी, शेयर की ये तस्वीरें...
हिना खान के बाद धोखाधड़ी के मामले में फंसी एक और बिग बॉस कंटेस्टेंट बंदगी कालरा