'आज नज़रें मिला ले, कल का किसको पता'- मौत से पहले Sonali Phogat ने शेयर किया था ये गाना, अब हर कोई हैरान
Sonali Phogat Last Post: सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. उनके जाने के बाद से उनके इंस्टाग्राम का आखिरी पोस्ट काफी चर्चा में है.
!['आज नज़रें मिला ले, कल का किसको पता'- मौत से पहले Sonali Phogat ने शेयर किया था ये गाना, अब हर कोई हैरान Bigg boss ex contestant Sonali Phogat last instagram post before her death 'आज नज़रें मिला ले, कल का किसको पता'- मौत से पहले Sonali Phogat ने शेयर किया था ये गाना, अब हर कोई हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/35f21f95b27bdd38fcacc4529c606d0d1661256771999126_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonali Phogat Last Instagram Post: 'बिग बॉस' 14 (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है. दिल का दौरा पड़ने से सोनाली का निधन हो गया है. आखिरी समय वो गोवा में थीं. सोनाली फोगाट राजनीति में भी पूरी तरह से सक्रीय थीं. सोनाली ने अपने निधन से कुछ घंटों पहले इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट साझा किया था वो अब चर्चा में है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा गाना लगाया था जिसे सुनकर उन्हें चाहने वाले भावुक हो रहे हैं.
सोनाली फोगाट का आखिरी पोस्ट
सोनाली 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट होने के साथ भाजपा लीडर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी थीं. इंस्टाग्राम पर सोनाली काफी एक्टिव रहती थीं. निधन से पहले सोनाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में गुलाबी पगड़ी पहने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, साथ ही बैकग्राउंड में अदनान सामी का पल दो पल प्यार का, आओ जी ले जरा, आज नजरें मिला ले कल का किसको पता.. गाना लगाया हुआ है. ये वीडियो देख सोनाली के फैंस भावुक होने के साथ उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
सोनाली फोगाट के निधन से सदमे में फैंस
बता दें 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट 43 साल की थीं. सोनाली ने इस रिएलिटी शो से जमकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसके अलावा टिक टॉक वीडियो से भी सोनाली ने काफी पहचान हासिल बनाई थी.
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थीं. उनके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपने बायो में उन्होंने खुद को मदर-कॉन्टेंट क्रिएटर लिखा है. सोनाली के पति का निधन कुछ साल पहले ही हुआ था, इनकी एक बेटी भी है. 'बिग बॉस' में सोनाली की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. इस रिएलिटी शो में वो करीब 33 दिनों तक रहीं और खूब चर्चा बटोरी.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)