भाई की कैंसर से मौत के बाद सदमे में बंदगी कालरा, ले लिया ये फैसला
टेलीविजन शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा इन दिनों काफी बुरे वक्त से गुजर रही हैं उनके 18 साल के कजिन की कैंसर के कारण से मौत हो गई है.
![भाई की कैंसर से मौत के बाद सदमे में बंदगी कालरा, ले लिया ये फैसला bigg boss fame bandagi kalra cousin brother died of cancer at the age of 18 भाई की कैंसर से मौत के बाद सदमे में बंदगी कालरा, ले लिया ये फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/22115347/bandgi-1521693283.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेलीविजन शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा इन दिनों काफी बुरे वक्त से गुजर रही हैं. बंदगी के 18 साल के कजिन की कैंसर के कारण से मौत हो गई है. इस बात की जानकारी खुद बंदगी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. बंदगी ने इंस्टाग्राम पर भाई पार्थ कपूर की तस्वीर पोस्ट करते हुए उनकी आत्मा की शांति की दुआ की है.
बंदगी ने अपने भाई की दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''मेरा दिल अंदर से टूट गया है जब से मैंने ये खबर सुनी है कि मैंने अपने 18 साल के कजिन को दो दिन पहले कैंसर के कारण खो दिया है. हफ्ते भर पहले ही हमें पता चला कि उसे लंग कैंसर है वो भी चौथी स्टेज पर. इसके बाद वो एक हफ्ते भी नहीं जी सका. वो बिल्कुल ठीक था लेकिन हम उसे नहीं बचा पाए. मैं अभी काफी सदमे में हूं और इसे लेकर हमेशा सदमे में रहूंगी. जिंदगी बेहद अजीब है आपके साथ कही भी कभी भी कुछ भी हो सकता है.''
बंदगी ने आगे लिखा, ''ऐसी कमी जिंदगी में कभी भी पूरी नहीं की जा सकती चाहे आप जीवन में कुछ भी हासिल क्यों न कर लें. हम कभी भी ये महसूस नहीं करते कि हमने अपने करीबियों के साथ कितना कम समय बिताया है. ये हादसा मेरे लिए बहुत बड़ा सबक है, मैं आज से ही अपने करिबियों, परिवार वालो और दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताऊंगी. आपको कभी नहीं पता होता कि कल क्या होने वाला है!! भगवान उसकी आत्मा को शांति दें. पार्थ कपूर!!''
बंदगी की 'बिग बॉस' के दौरान पुनीश शर्मा के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चाओं में रहीं. 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद भी दोनों रिलेशन में है और सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हे काफी ट्रोल किया थआ जिसमें वो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को कॉपी करते नजर आ रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)