Claudia Ciesla On Relationship With Salman Khan: जर्मन एक्ट्रेस और मॉडल क्लॉडिया सिएस्ला कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 3’ में नजर आई थीं, जिसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होस्ट किया था. क्लॉडिया ने ‘बिग बॉस’ में काफी लाइमलाइट बटोरी. वह 10 हफ्तों तक शो में बनी रहीं. इसके बाद वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के शो ‘जोर का झटका: टोटल वाइपआउट’ में नजर आईं. वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ में भी काम कर चुकी हैं.
क्लॉडिया ‘क्या कूल हैं हम 3’ और ‘तेरी भाभी है पगले’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. वह कई फिल्मों में दिखीं, लेकिन उनका बॉलीवुड में करियर ज्यादा चला नहीं. एक्ट्रेस ने ज्यादा लाइमलाइट अपनी लव लाइफ को लेकर बटोरी. कई एक्टर्स के साथ उनका नाम जुड़ा, जिनमें से एक सलमान खान (Salman Khan) भी रहे. कहा जाता है कि सलमान और क्लॉडिया रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा था. अब आखिरकार क्लॉडिया ने सलमान संग अपने डेटिंग पर चुप्पी तोड़ी है.
सलमान खान संग रिलेशनशिप पर बोलीं बिग बॉस कंटेस्टेंट
क्लॉडिया ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सलमान खान को डेट किए जाने की खबर को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल भी सच नहीं है.” सलमान के अलावा कई स्टार्स के साथ क्लॉडिया का नाम जुड़ा. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “पहले सिर्फ यह अफवाहें थीं, जो पता नहीं कहां से आई हैं. इसलिए जो चीज मौजूद नहीं थी, उस बारे में कमेंट करने का कोई मतलब नहीं था.”
क्लॉडिया सिएस्ला को मिला उनका प्यार
क्लॉडिया ने इंटरव्यू के जरिए अनाउंस किया कि उन्हें उनका प्रिंस चार्मिंग मिल गया है, जो भारत के रहने वाले अर्जुन गोयल हैं. एक्ट्रेस ने अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को पहला मीनिंगफुल रिलेशनशिप बताया. उन्होंने कहा, “यह मेरा पहला मीनिंगफुल रिश्ता है, जिसके लिए मैं वास्तव में खड़ी हूं. मुझे इसमें विश्वास है और मैं अर्जुन के साथ अपना फ्यूचर देखती हूं.”
कैसे मिला क्लॉडिया को अपना प्यार?
क्लॉडिया ने बताया कि वह अर्जुन से कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिलीं. उनके बीच प्यार नेचुरली हुआ. एक्ट्रेस ने कहा, “हमारा मिलना लिखा था. हमें इस रिश्ते के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. हम एक जैसे हैं, अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं, हमें ट्रेवलिंग पसंद है, हमारे खाने की पसंद भी सेम है. हम सोलमेट की तरह हैं.” शादी पर एक्ट्रेस ने कहा कि शादी पर कोई कमेंट करना उनके लिए जल्दी है.
यह भी पढ़ें- Smriti Irani ने 40 साल बाद माता-पिता के तलाक पर बयां किया दर्द, बताया- क्यों अलग हुए थे उनके पैरेंट्स