Devoleena Bhattacharjee On Husband Shahnawaz Sheikh Trolls: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने जब से शाहनवाज शेख के साथ शादी की है, तब से वह सुर्खियों में हैं. ‘साथ निभाना साथिया’ से पॉपुलर हुईं देवोलीना को दूसरे धर्म के शाहनवाज संग शादी को लेकर ट्रोल भी किया गया. साथ ही उनके पति पर आरोप लगा कि, उन्होंने देवोलीना से फेम के लिए शादी की, साथ ही लैविश की जगह कोर्ट मैरिज किए जाने पर भी शाहनवाज को टार्गेट किया गया. अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
पति को ट्रोल करने पर भड़कीं देवोलीना
देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में बताया कि, भले ही उनके पति ग्लैमर से जुड़े न हों, लेकिन वह फिटनेस इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. वह वेल सेटल्ड हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “वह इस इंडस्ट्री से नहीं हैं, लेकिन अच्छी तरह से सेटल हैं. फिटनेस इंडस्ट्री में उनका एक नाम है. अगर मैं एक ग्रैंड वेडिंग करती और उनके पैसे फ्लॉन्ट करती तो ट्रोलर्स मुझे गोल्ड डिगर कहते.”
ट्रोलर्स के रिएक्शन पर देवोलीना का बयान
देवोलीना ने आगे कहा कि, उन्होंने ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा, “सच कहूं तो, जब मैं अपनी जिंदगी से जुड़े डिसीजन करती हूं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल्स कैसे रिएक्ट करेंगे. हम दोनों अपने भविष्य और खुशी के बारे में सोचते हैं. मुझे लगता है कि, अगर हम अच्छे हैं तो ब्रह्माण्ड से दुआएं आएंगी, जो हमें आगे बढ़ने और साथ रहने में मंदद करेंगी.”
शादी पर फैमिली का क्या था रिएक्शन
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया कि, शाहनवाज संग शादी पर उनकी फैमिली का क्या रिएक्शन था. एक्ट्रेस ने कहा, “हम दोनों एडल्ट, जिम्मेदार और स्वतंत्र हैं. इसलिए हमारे माता-पिता ने हमारे फैसलों पर भरोसा किया और हमें आशीर्वाद दिया. हमें किसी भी तरह की चुनौती से नहीं गुजरना पड़ा.”