Mehakk Chahal Returns Home: ठीक होकर घर वापस लौटीं महक चहल, बताया किस बीमारी की वजह से पहुंच गई थीं वेंटिलेटर तक
Mehakk Chahal Returns Home: फेमस टीवी सीरियल 'नागिन 6' की एक्ट्रेस महक चहल निमोनिया बीमारी से ठीक होकर हॉस्पिटल से घर लौट आई हैं.
![Mehakk Chahal Returns Home: ठीक होकर घर वापस लौटीं महक चहल, बताया किस बीमारी की वजह से पहुंच गई थीं वेंटिलेटर तक bigg boss fame mehakk chahal recovers from pneumonia returns home from hospital Mehakk Chahal Returns Home: ठीक होकर घर वापस लौटीं महक चहल, बताया किस बीमारी की वजह से पहुंच गई थीं वेंटिलेटर तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/42ff9bee3e521f4346c8959f8d27b1ce1673437619250398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mehakk Chahal Returns Home: फेमस टीवी सीरियल 'नागिन 6' (Naagin-6)की एक्ट्रेस महक चहल (Mahekk Chahal)पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थीं. एक्ट्रेस की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन ठीक होने के बाद अब वो घर वापस आ गई हैं. बीमारी को लेकर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है. जिस नोट में एक्ट्रेस ने खांसी और सर्दी के कारण फेफड़ों में इंफेक्शन और निमोनिया के बारे में विस्तार से बताया है.
महक ने बताई बीमारी की वजह
महक ने एक इंटरव्यू में बताया, "मैं दिसंबर में बहुत अधिक यात्रा कर रही थी. मैं अमेरिका गई थी और मुझे हल्की सर्दी और खांसी हो रही थी. मैंने इसे नॉर्मल रूप से लिया और फिर वापस आने के बाद, मैं दिल्ली गई, सर्दी और खांसी होने के बावजूद, मैंने ट्रेवलिंग जारी रखी. फिर जयपुर गई और फिर वापस मुंबई चली गई. मैंने अपने शो 'नागिन' की शूटिंग शुरू कर दी. मैं गर्म पानी और विटामिन सी ले रही थी, जो हम आमतौर पर लेते हैं, लेकिन मेरी तबीयत खराब हो रही थी इस चीज़ का मुझे एहसास नहीं हुआ''.
आखिर एक्ट्रेस ने वीडियो में क्या बताया?
दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में बात की और बताया कि खांसी और जुकाम को कभी भी हल्के में न लें. आगे एक्ट्रेस ने कहा, "जनवरी में मुझे सीने में दर्द होने लगा, हालांकि आमतौर पर ऐसी स्थिति में आपको अपने गले में दर्द महसूस होता है, लेकिन मुझे अपनी छाती में दर्द महसूस हुआ. मेरा ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे चला गया और सभी लक्षण कोविड से काफी मिलते-जुलते थे. मैं गिर गई और मुझे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मुझे तुरंत सीटी स्कैन कराने के लिए कहा."
View this post on Instagram
इन शो में भी एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं
आगे एक्ट्रेस ने आगे कहा, "फिर डॉक्टर ने मुझे सही से रहने के लिए कहा, क्योंकि मेरी तबीयत बहुत खराब हो गई. मैं ठीक से सांस तक नहीं ले पा रही थी, इसी के चलते एक सप्ताह से अधिक तक मैं अस्पताल में रही. नौ या दस दिनों के बाद मैं वापस आ गई हूं, मेरी मां मेरी देखभाल कर रही है और मुझे ठीक होने में समय लगेगा." अगर एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो, एक्ट्रेस 'बिग बॉस 5' की विजेता बनकर उभरीं थी जिसके बाद उन्होंने रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा भी वो कई सारे शो में नजर आ चुकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)