एक समय पर किए दो-दो अफेयर, 7 साल छोटे लड़के से चलाया चक्कर, एजाज खान से पहले इन एक्टर को डेट कर चुकीं पवित्रा पुनिया
Pavitra Punia Birthday: दहाड़ आवाज के साथ अपनी बात रखने से लेकर कई एक्टर्स के साथ अफेयर करने तक एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ में खूल लाइमलाइट बटोरी है.
![एक समय पर किए दो-दो अफेयर, 7 साल छोटे लड़के से चलाया चक्कर, एजाज खान से पहले इन एक्टर को डेट कर चुकीं पवित्रा पुनिया bigg boss fame pavitra punia birthday actress affairs with eijaz khan paras chhabra pratik sehajpal एक समय पर किए दो-दो अफेयर, 7 साल छोटे लड़के से चलाया चक्कर, एजाज खान से पहले इन एक्टर को डेट कर चुकीं पवित्रा पुनिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/6727059c99bea898ddb5718e63be19a51724206967759618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pavitra Punia Affairs: टीवी इडंस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को भला कौन नहीं जानता होगा. दहाड़ आवाज के साथ अपनी बात रखने से लेकर कई एक्टर्स के साथ अफेयर करने तक एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ में खूल लाइमलाइट बटोरी है. 22 अगस्त 2024 को एक्ट्रेस अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. आइए इस खास मौके पर पवित्रा पुनिया की लव लाइफ से रूबरू करवाते हैं.
इन एक्टर्स संग इश्क लड़ा चुकीं पवित्रा पुनिया
पवित्रा पुनिया लंबे समय से टीवी पर काम कर रही हैं. एक्ट्रेस कई सीरियल्स में नेगेटिव किरादर में नजर आई हैं. पवित्रा को उनके विलेन के रोल में दर्शकों भी काफी पसंद करते हैं. पवित्रा टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रही हैं. पवित्रा एजाज खान संग रिलेशनशिप में थी. दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 14 के घर में शुरू हुई थी. शो के बाद पवित्रा और एजाज एक साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे. हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है. लेकिन ये पहली बार नहीं है कि जब पवित्रा का ब्रेकअप हुआ हो.
View this post on Instagram
जी हां एजाज से पहले भी एक्ट्रेस के ढेरों दीवाने रह चुके हैं. इस लिस्ट में पहला नाम सुमित माहेश्वरी का आता है. सुमित ने कुछ सालों पहले दावा किया था कि पवित्रा उनकी पत्नी है और उन्हें एक्ट्रेस कई बार धोखा दे चुकी हैं. हालांकि कभी भी पवित्रा ने इस बात को नहीं स्वीकारा की वह शादीशुदा हैं. एक्ट्रेस ने ये कहा था कि उनकी सगाई हुई थी. हालांकि इस दौरान पवित्रा सुमित के साथ होने के बावजूद पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं. इस बात का खुलासा सुमित माहेश्वरी कई इंटरव्यू में कर चुके हैं.
एक समय पर किए दो-दो अफेयर
'स्प्लिट्सविला 3' में पवित्रा पारस छाबड़ा को दिल दे बैठी थीं. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. पारस ने कहा था कि पवित्रा उनसे कई बार झूठ बोलती थी. सबसे बड़ा झूठ तो ये था कि जब मेरे साथ वो रिश्ते में थीं तो तब वह शादीशुदा भी थीं. उनके पति का मैसेज मेरे पास कई बार आया था. पारस ही नहीं पवित्रा का नाम 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जुड़ चुका है. हालांकि एक्टर ने बताया था कि एक्ट्रेस उनकी सिर्फ अच्छी दोस्त हैं.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं पवित्रा पुनिया अपने से 7 साल छोटे एक्टर प्रतीक सहजपाल को भी डेट कर चुकी हैं. 'बिग बॉस 14' में खुद एक्ट्रेस ने बताया था कि हमारा बहुत गंदा ब्रेकअप हुआ था. क्योंकि मैं ज्यादा पजेसिव थीं और वह नहीं चाहती थीं कि उनके इस चीज का असर प्रतीक के करियर पर पड़े.
3 साल लिव इन में रहने के बाद एजाज खान से हुई अलग
पवित्रा और एजाज शादी करने का प्लान बना चुके थे. कई बार दोनों की शादी की खबरें सामने आईं थीं कि कपल जल्द ही शादी करने वाला है. मगर फिर इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए. रिपोर्ट्स की माने तो एजाज और पवित्रा के बीच कई मुद्दे थे, और एक समय ऐसा आया जब उन्हें एहसास हुआ कि मुद्दों पर काम नहीं किया जा सकता है. तभी उन्होंने अलग होने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: कभी कोरियोग्राफर के प्यार में डूबी थीं Sana Khan, शादी से पहले खा चुकीं धोखा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)