Pavitra Punia ने कर ली है शादी! दुल्हन के गेटअप में तस्वीरें आईं सामने, अब क्या करेंगे एजाज़ खान?
Pavitra Punia Eijaz Khan: दुल्हन के गेटअप में पवित्रा पुनिया ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पवित्रा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Pavitra Punia Shares Pictures In The Bride Gateup: टेलीविजन एक्टर्स हो या फिल्मी कलाकार.. लगातार कई सितारों ने सिक्रेट तौर पर शादी कर फैंस को चौंकाया है. इसी बीच 'बिग बॉस' (Bigg Boss) फेम टेलीविजन एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे देखकर भी यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है. पवित्रा (Pavitra Punia Pics) की इस पोस्ट पर शादी के बारे में लगातार कई यूजर ने कमेंट कर पूछ लिया है.
एक्ट्रेस एजाज़ खान (Eijaz Khan) के साथ अपनी लव अफेयर को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एजाज़ खान के साथ अक्सर पब्लिकली भी स्पॉट की जाती हैं. ऐसे में उनका ऐसी तस्वीरें शेयर करना, किसी को भी हैरान कर सकता है. दरअसल, दुल्हन के गेटअप में पवित्रा पुनिया की अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पवित्रा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
पवित्रा पुनिया ने लाल रंग की साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथों में लाल चूड़ा पहना हुआ है. इन तस्वीरों में पवित्रा पुनिया शर्माती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर पवित्रा पुनिया की ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों को देखकर कोई भी उनकी शादी को लेकर ही अंदाजा लगाएगा.
इन फोटोज के साथ पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia Photos) ने कैप्शन में फूल वाला आइकन शेयर किया. इन फोटोज में एक्ट्रेस बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. पवित्रा की इस फोटो में फैंस कमेंट करते नहीं तक रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट किया- 'आप दुल्हन की तरह लग रही हो.' वही दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'किसके नाम का सिंदूर है मैडम जी.' बता दें, पवित्रा पुनिया की ये फोटोज शादी की नहीं बल्कि किसी सीरियल या फिर फोटोशूट (Pavitra Punia Latest Photos) की हैं.
ये भी पढ़ें
KGF को लेकर करण जौहर का बड़ा बयान, 'अगर हम ऐसी फिल्म बनाते तो हमारी लिंचिंग हो जाती'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

