Rahul Vaidya On His Friend’s Death: प्लेबैक सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को बीती रात उस वक्त गहरा झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि, उन्होंने अपने सबसे खास दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया. राहुल वैद्य अपने दोस्तों पर जान लुटाने वालों में से एक हैं. हालांकि, अपने सबसे अजीज़ दोस्त को खोने के बाद वह काफी दुखी हैं. उन्होंने अपने दोस्त के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए एक इमोशनल नोट लिखा है.
राहुल के दोस्त का निधन
दरअसल, राहुल वैद्य के दोस्त श्रेनिक का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त के साथ कई तस्वीरें शेयर की. फोटोज से पता चलता है कि, राहुल अपने दोस्त श्रेनिक के साथ कितना अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. एक्टर ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा है कि, वह अपने दोस्त के निधन की खबर से शॉक हैं और बिखर गए हैं.
राहुल ने इमोशनल लिखा
राहुल ने नोट में लिखा, “टूट गया और सुन्न हो गया. तेरी याद ज़िंदगी भर आएगी नानू! मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन! आरआईपी मेरे भाई .. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे आपके लिए आरआईपी लिखना होगा ... 38 साल की कोई उम्र नहीं है जाने के लिए भाई ... बहुत गलत बात.” राहुल के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी श्रेनिक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बिग बॉस में नजर आ चुके हैं राहुल
राहुल वैद्य ‘बिग बॉस 14’ के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे. वह सलमान खान के शो में फर्स्ट रनर-अप बने थे. वह इसी शो के दौरान लाइमलाइट में आए थे. शो में उन्होंने अपनी पत्नी दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. बिग बॉस से बाहर आ जाने के बाद उन्होंने साल 2021 में शादी कर ली थी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अब्दू को टीवी की इस ‘संस्कारी बहू’ से हुआ इश्क, स्टैन-शिव को बताया अपने दिल का हाल