Raqesh Bapat Hospitalised: बिग बॉस ओटीटी फेम एक्टर राकेश बापत की तबियत ठीक नहीं है. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई दिख रही है. हालांकि, इस फोटो में राकेश के चेहरा नहीं दिख रहा है. उन्होंने फेस के साथ थर्मामीटर वाला और Evil Eye इमोजी बनाया है.


राकेश को क्या हुआ है इसका कारण अभी सामने नहीं आया है. फैंस राकेश की जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.



बिग बॉस ओटीटी फेम Raqesh Bapat हॉस्पिटल में एडमिट, हाथ में लगी ड्रिप की शेयर की फोटो


राकेश की बात करें तो वो टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. इस शो में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ उनके रोमांस के खूब चर्चे हुए. शो से बाहर निकलने के बाद भी दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया. दोनों को साथ में देखा गया. हालांकि, फिर अलग हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट भी की.


उन्होंने लिखा, 'मैं सभी को बताना चाहता हूं मैं और शमिता अब साथ में नहीं है. मुझे पता ये जानकर आपका दिल टूट जाएगा. पर उम्मीद करता हूं कि आप हम दोनों को अलग-अलग प्यार देंगे.'


वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को तू आशिकी, बिग बॉस 15, बात हमारी पक्की है. कुबूल है, नच बलिए 6 जैसे शोज में नजर आए. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया. वो तुम बिन, दिल विल प्यार व्यार, कुछ दिल ने कहा, कोई मेरे दिल में है, गिप्पी, Sarsenapati Hambirrao,  जैसे फिल्मों में नजर आएं. हालांकि, फिल्मों में उन्हें वो सक्सेस नहीं मिली जो टीवी शोज से मिली. उन्होंने ओटीटी स्पेस पर भी काम किया है. वो वेब शो Assi Nabbe Poore Sau में दिखे.


ये भी पढ़ें- TMKOC: 'तारक मेहता..शो में 6 साल बाद फिर लौटेंगी 'दयाबेन', असित मोदी ने Disha Vakani के कमबैक का किया वादा