Bigg Boss Fame Sana Khan: इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाकर इंडस्ट्री छोड़ चुकीं सना खान ने अपने करियर में काफी काम किया है. सना खान ने साल 2020 में ग्लैमर वर्ल्ड को गुडबाय कहा था. इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद से शादी रचाई थी. आज एक्ट्रेस एक बेटे की मां बन चुकी हैं और अपनी मैरिड लाइफ खुशी-खुशी एंजॉय कर रही हैं. सना खान आज यानी 21 अगस्त को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म मुंबई के धारावी में 21 अगस्त 1988 को हुआ था. इस मौके पर सना खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
कभी कोरियोग्राफर के प्यार में डूबी थीं सना खान
'बिग बॉस' फेम सना खान ने भले ही इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया है, लेकिन उनकी चर्चाएं आए दिन होती रहती हैं. एक्ट्रेस अपने से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सना खान ने जब मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह किया तो सब इस बात से हैरान रह गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले एक्ट्रेस कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के प्यार में डूबी थी. जी हां दोनों ने एक-दूसरे के साथ पब्लिकली रिश्ता भी अपना कंफर्म कर लिया था. हालांकि बाद में दोनों के बीच इतनी भयंकर लड़ाई हुई की सना ने मेल्विन पर कई आरोप लगाए.
रिश्ते में खटास आने के बाद सना और मेल्विन ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया. इसके बाद दोनों साल 2020 में अलग हो गए और सना का दर्दनाक ब्रेकअप हो गया. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि मेल्विन मुझे धोखा दे रहा था, लेकिन मैं उसे बहुत प्यार करत थी. लेकिन उसने बदले में मुझे धोखा दिया, जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन का शिकार हो गई.
इतना ही नहीं कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस ने भी सना पर आरोप लगाया था कि उसने मेरी जाति और मेरे स्किन कलर का मजाक उड़ाया है. बता दें कि मेल्विन लुइस पॉपुलर सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर और डांस इंडिया डांस शो से मशहूर भी हुए है. वह अक्सर जरीन खान, हरलीन सेठी, शान, नेहा कक्कड़ और कई सेलेब्स के साथ डांस वीडियो शूट कर चुके हैं. वहीं सना खान के पति मुफ्ती अनस की बात करें तो वह हीरे का बिजनेस करते हैं.