मेकअप को लेकर ट्रोल हुईं बिग बॉस फेम सना खान, इस्लाम की वजह से छोड़ चुकी हैं फिल्म इंडस्ट्री
बिग बॉस 6 फेम सना खान ने हाल ही में अपने धर्म की वजह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का एलान किया था. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ था, जिसे लेकर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
बिग बॉस 6 फेम और एक्ट्रेस सना खान ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया. सना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा नोट इंगलिश और उर्दू में लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मनोरंजन जगत को छोड़ रही हैं और वह अब इंसानियत को निभाएंगी और अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी. सना के इस एलान का कई लोगों ने स्वागत किया और कई लोगों ने आपत्ति जताई.
लेकिन सना ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया, जिसमें वह अल्लाह के दिए हुए ज्ञान को बता रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने फूलों की छाप वाले दुपट्टा सर से लेकर कमर तक पहना हुआ है और हल्का मेकअप किया हुआ है. सना का ये मेकअप उनके एक फॉलोवर को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगा. उसने कमेंट में सना को मेकअप के बारे में कुरान में पढ़ने के लिए कहा.
यहां देखिए सना खान का वीडियो-
मेकअप के बारे में कुरान में पढ़ो
सना के इस वीडियो पर वसिम शेख नाम के फॉलोवर ने लिखा,"मेकअप का भी पढ़ लेना कुरान में, क्या इसकी भी अनुमति है??" इस कमेंट के बाद कई लोगों ने सना खान का बचावा किया, तो कई लोग इस यूजर की सपोर्ट में उतर गए. किसी ने इसे दकियानूसी बताया. हालांकि सना ने इस कमेंट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
यहां देखिए यूजर का कमेंट-
सना ने किया फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का एलान
बता दें कि सना खान ने अपने धर्म को आधार मानते हुए बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया है. सना ने अपने नोट में लिखा,"सिर्फ दौलत और शौहरत को अपना मकसद ना बनाए. बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीकों पर चले. इसलिए मैं आज यह एलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोविज(फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपेने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं."
ये भी पढ़ें-
KBC 12: कंगना रनौत से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही जवाब