सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ एनिवर्सरी पर फैंस और दोस्त हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #SidharthShuklaLivesOn
Sidharth Shukla Death Anniversary: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके फैंस और दोस्त इमोशनल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड कर रहे हैं.
![सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ एनिवर्सरी पर फैंस और दोस्त हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #SidharthShuklaLivesOn Bigg Boss Fame Sidharth Shukla trending on social media tv stars and fans remember him सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ एनिवर्सरी पर फैंस और दोस्त हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #SidharthShuklaLivesOn](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/836073c05a9e776713c7579dab04a3591662107787545454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Shukla First Death Anniversary: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर 2021 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई थी. उनके अचानक निधन से फैंस से लेकर दोस्त हर कोई हैरान था. आज यानी 2 सितंबर 2022 को सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में एक्टर के फैंस और दोस्त उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश ने सिद्धार्थ को किया याद
सालों से इंडस्ट्री पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला काफी पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में से एक थे. तेजस्वी प्रकाश ने ट्वीट कर लिखा है, “1 साल पहले आज ही के दिन हमने अपना चैंपियन सिड खो दिया था, लेकिन #SidharthShukla हमेशा हमारे दिलो-दिमाग में रहेंगे. #RitaMaa और #SidHearts को तेजा सैनिकों की ओर से ढेर सारा प्यार और ताकत #SidharthShuklaLivesOn.”
1 year ago,On this day we lost our champ sid.💔
— 🦋 (@Tejasswifam_) September 2, 2022
But #SidharthShukla will always remain in our thoughts and hearts.🫀
Lots of love and strength to #RitaMaa and #SidHearts from teja troops!♥️
| #SidharthShuklaLivesOn ✨ |#TejasswiPrakash #TejaTroops pic.twitter.com/dGi8KMlxYD
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी दोस्त केन फर्न्स ने ट्वीट कर लिखा, “इतने महीने मुझमें हिम्मत नहीं थी. मैंने 2-2 बार अपने हिस्ट्री चैट्स देखे या 2-2 वॉयस नोट्स सुनें. पीछे मुड़कर देखता हूं और यहां मुस्कुराता हूं और उन सभी शानदार पलों को संजोता हूं, जो हमने बनाए थे.” इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त रोनिता शर्मा ने भी #SidharthShuklaLivesOn के साथ सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया है. फैंस भी सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पोस्ट करते हुए #SidharthShuklaLivesOn का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
My friend #SidharthShukIa the one who gave the warmest hugs always… seen here with my nephew Zayd who loved him and adored him so much.. miss seeing in the building Sid and miss ur hugs ! #SidharthShuklaLivesOn tu sabse bada star tha, hai aur rahega! pic.twitter.com/NXzMzYQ3c6
— RonitaKrishnaSharma (@ronitasharma) September 1, 2022
All these months,I did not hav d guts 2 go back 2 r chat history,Or 2 listen 2 voice notes ,But i realised, how long can i not
— kEn FeRnS (@kenferns) September 1, 2022
4U R treasured,Immeasurably & i choose 2 only look back & smile hereon & Cherish all those spectacular moments wid U
I am lucky!
Miss U #SidharthShukla
He will always be in our hearts !!! #SidharthShuklaLivesOn pic.twitter.com/qi6zRn5riB
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) September 2, 2022
40* Not Out in My & Many Hearts 💕
— Mr. Joy (@YoutuberMrJoy) September 2, 2022
Thank You For Your Love, Support & Your Teachings and Keep Giving us Your Blessings. Be Happy Whereever You Are & Yes Story Will Continue After 5000 Years. See You One Day🤗 Om Shanti Om 🕉️💐🙏 #SidharthShukla #SidHearts #SidharthShuklaLivesOn pic.twitter.com/qaoly1J92S
सिद्धार्थ शुक्ला के सीरियल्स और फिल्में
मॉडल से एक्टर बने सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बालिका वधू’ में अपने रोल के लिए जाना जाता है. इसके बाद वह पॉपुलर हो गए थे. वह ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में भी नजर आए. वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ से भी उन्हें काफी लाइमलाइट मिली. तमाम उपलब्धियों के बाद ‘बिग बॉस 13’ में वह विनर बने. यही नहीं, वह ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुके हैं. टीवी शोज के अलावा वह ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्म में काम कर चुके हैं. कुल मिलाकर उनका एक्टिंग करियर कमाल का था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)