एक्सप्लोरर
Advertisement
बिग बॉस ने घरवालों को दिया लग्जरी बजट जीतने का एक और मौका, जीतनी होगी ये टास्क
बिग बॉस 12: बिग बॉस ने इस हफ्ते दूसरी बार घरवालों को लग्जरी बजट हासिल करने का मौका दिया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नॉमिनेशन प्रक्रिया के पूरा होने से पहले बिग बॉस ने फैमिली वीक के दौरान घरवालों को लग्जरी बजट हासिल करने का एक मौका दिया था. लेकिन घर वाले टास्क को पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाए. अब घरवालों को बिग बॉस ने लग्जरी बजट हासिल करने के लिए एक और मौका देने का फैसला किया है. लग्जरी बजट जीतने के लिए घरवालों को बिग बॉस के दिए गए तीखे सवालों का सामना करना होगा.
लग्जरी बजट टास्क के लिए घरवालों को बिग बॉस के लगाए गए इल्जामों पर भी जवाब देना होगा. इस टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. एक टीम की अगुवाई श्रीसंत कर रहे हैं और उन्हें रोहित, दीपिका और सोमी का साथ मिला है, जबकि करणवीर की टीम में दीपक ठाकुर और रोमिल होंगे. इस टास्क के लिए सुरभि को संचालक बनाया गया है और विजेता का फैसला करने का अधिकार भी सुरभि के पास ही होगा.
इससे पहले नॉमिनेशन टास्क के दौरान भी बिग बॉस बड़ा ट्विस्ट लेकर आए और सिर्फ तीन कंटेस्टेंट्स ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. नॉमिनेशन टास्क के बाद साफ हो गया है कि इस हफ्ते सोमी, रोहित और करणवीर में से किसी एक का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म होने जा रहा है.The Q and A round between #DeepakThakur and @ms_dipika is about to uncover the real side of the contestants! Tune in tonight at 9 PM to witness their confrontations. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz pic.twitter.com/PQ9pzKN5jN
— COLORS (@ColorsTV) December 13, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion