रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से फिनाले वीक की शुरुआत होने जा रही है. घरवालों को चौंकाने के लिए बिग बॉस ने फिनाले वीक के पहले ही दिन कई ट्विस्ट लाने की तैयारी की है. इन ट्विस्ट की वजह से घरवालों को बड़ा झटका तो लगेगा ही, पर क्रिसमस का सरप्राइज उनके चेहरे पर खुशियां भी ले आएगा.


कलर्स टीवी ने आज से एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में बिग बॉस सुरभि, दीपक और श्रीसंत को सीक्रेट टास्क देते हुए दिख रहे हैं. बिग बॉस ने बारी-बारी से इन तीनों कंटेस्टेंट्स को फोन किया और एक सीक्रेट काम करने को कहा है.





सीक्रेट टास्क में सबसे पहला नंबर दीपक का आता है. बिग बॉस दीपक को आदेश देते हैं कि आपको घरवालों की एक-एक चीज चोरी करके गायब करनी है और उन्हें इस चोरी का एहसास भी नहीं होने देना है. दीपक चोरी करने के बाद सारा ठीकरा करणवीर के सिर पर फोड़ने की कोशिश करते हैं.


बिग बॉस हुए घरवालों पर मेहरबान, क्रिसमस के मौके पर कंटेस्टेंट्स को मिलेगा ये सरप्राइज


वहीं सुरभि को दीपिका को रुलाने का चैलेंज दिया जाता है. पर प्रोमो से लग रहा है कि सुरभि अपने चैलेंज में कामयाब नहीं होंगी, क्योंकि दीपिका एकदम कड़े तेवर के साथ सुरभि की बातों का जवाब देती हैं. इसके अलावा सीक्रेट टास्क में श्रीसंत को भी एक अहम कार्य दिया जाएगा.