साल के 41वें हफ्ते में टीआरपी लिस्ट में काफी उलट फेर देखा गया है. बार्क इंडिया की तरफ से जारी टीआरपी लिस्ट पर नजर डालें तो इस बार सभी सीरियल की रेटिंग्स के काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. मगर हर बार की तरह इस बार भी शो जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' ने बाजी मारी है.
'कुंडली भाग्य' के अलावा सब टीवी के ही मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा' ने अपनी जगह बनाई है, इस टीवी सीरियल को टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. वहीं कलर्स टीवी की सीरीज 'छोटी सरदारनी' लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल हुआ है.
रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' को टीआरपी लिस्ट में चौथे स्थान पर है. पिछली बार यह शो टॉप पांच शो में शुमार था. खास बात यह है कि यह शो टॉप 5 में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो की लिस्ट में एकमात्र रिएलिटी शो है.
41वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में जी टीवी का मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. इस शो ने नंबर दो की अपनी पोजीशन को खो कर पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
सोनी टीवी के क्विजगेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को टीआरपी लिस्ट में छठा स्थान हासिल हुआ है. अमिताभ बच्चन की तरफ से होस्ट किया जाने वाला शो टीआरपी लिस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि, इस शो में कुछ उतार-चढ़ाव देखे गए लेकिन दर्शकों के दिलों में इस शो के लिए खास जगह बनी हुई है.
सलमान खान के शो बिग बॉस की कहानी पिछले सीजन की तरह बेबस नजर आ रही है. टीआरपी लिस्ट में यह शो टॉप 10 में भी अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पा रहा है. इस शो को टॉप 20 में 15वां स्थान मिला है. बीते सीजन के फ्लॉप होने के बाद शो के निर्माताओं को मौजूदा सीजन से काफी उम्मीदें थीं. मगर फिलहाल ऐसे कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.