TV Controversy : कई बार कुछ अलग करने की चाह में गड़बड़ हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ था बिग बॉस फेम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ. एक्ट्रेस ने साल 2017 में एक शो साइन किया था, जिसकी स्क्रिप्ट पढ़कर एक्ट्रेस को लगा कि कॉन्सेप्ट नया है और पहले कभी टीवी पर नहीं दिखाया गया, तो शो हिट जरूर होगा, शो का नाम था- पहरेदार पिया की (Pehredaar Piya Ki). इंडियन टेलीविजन की हिस्ट्री में ये एक ऐसा शो है जिसके खिलाफ कई लोगों ने एक संगठन बना कर इसे बैन कराया था. इस दौरान एक जाने-माने एक्टर ने भी इस शो के 'हेटर्स' का साथ दिया था. ऐसे में शो को लेकर तेजस्वी ने भी अपनी सफाई पेश की थी. इस शो के सामने आने के बाद तेजस्वी प्रकाश को काफी हेट भी झेलनी पड़ी थी. हालांकि शो के प्रोमोज में तेजस्वी को इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया था कि उनकी सुंदरता के चर्चे हर तरफ थे.
क्या थी कॉन्ट्रोवर्सी
सोनी टीवी का शो 'पहरेदार पिया की' को उस वक्त काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. शो में 9 साल के बच्चे और 19 साल की लड़की के बीच रोमांस और शादी दिखाई जा रही थी. शो के ऑन-एयर होने के बाद से ही इसे काफी निगेटिव रिव्यूज मिलने शुरू हो गए थे. शो पर आरोप लगाया गया था कि यह शो बाल विवाह को बढ़ावा देता है.
क्या थी शो की कहानी
शो में 19 साल की एक लड़की जिसके पिता शाही परिवार के लिए काम करते हैं.कुछ कारणों के चलते लड़की को उस शाही परिवार के घर, उनके 9 साल के बच्चे (राजकुमार) की देखभाल के लिए जाना पड़ता है.अब उस राजकुमार को देख-भाल करने वाली लड़की से प्रेम हो जाता है. इस शो का कॉन्सेप्ट ऑडियंस को बिलकुल पचा नहीं. जिसके बाद कॉन्टेंट को लेकर ढेरों शिकायतें सामने आने लगीं.
शो ऑन-एयर हो चुका था, एक के बाद एक एपिसोड्स दिखाए जा रहे थे. लेकिन मामला और भी खराब तब हो गया जब शो में हनीमून सीक्वेंस डाला गया. जिसे इलॉजिकल प्रेजेंटेशन के रूप में देखा जाने लगा. वहीं इस शो में कई ऐसे डायलॉग्स भी थे जो काफी अनकंफर्टेबल कर देने वाले थे.
क्या था तेजस्वी का रिएक्शन
शो को लेकर तेजस्वी की एक्सपेक्टेशन कुछ और थी. लेकिन शो के सामने आने के बाद इसका ठीक उल्टा हुआ. जिसके बाद तेजस्वी का रिएक्शन भी सामने आया था. इस दौरान उन्होंने 'पहरेदार पिया की' सीरियल की तुलना अमेरिकन सीरियल 'गेम ऑफ थ्रोंस' से की थी. एक्ट्रेस ने उस वक्त कहा था कि 'उस सीरियल में भी इसी तरह के रिलेशन दिखाए गए हैं, लोगों को वो तो पसंद आया.'पहरेदार पिया की' में ऐसा ही कुछ दिखाई जाता है तो ये मुद्दा बन जाता है।'
उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा था,'लोग बिना देखे इस शो को जज कर रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं. ऐसे में मैं क्या कर सकती हूं. मुझे लगता है ये सीरियल काफी प्रोग्रेसिव है.' तेजस्वी ने आगे कहा था कि 'अगर लोग ये शो नहीं देखना चाहते तो न देखें, इसमें कुछ सिखाया नहीं जा रहा है. इस शो में केवल फिक्शन है और इससे कोई मैसेज नहीं दिया जा रहा है. हम कोई प्रॉफेसर नहीं हैं.'
व्यूवर्स से नहीं झेला गया शो, इस एक्टर ने भी की थी आलोचना
इसके बाद व्यूवर्स ने उस वक्त मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग को शिकायत की.इस पिटिशन में दरख्वास्त की गई कि शो को तुरंत बैन किया जाए. उस वक्त 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस पिटिशन को साइन किया था. इतना ही नहीं टीवी से बॉलीवुड में छलांग लगाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने भी इस पिटिशन को साइन किया था. उन्होंने उस वक्त एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने 'पहरेदार पिया की' के प्रोमो से कुछ फोटोज लेकर पोस्ट किए थे और उस पर कैप्शन देते हुए शो को बीमार करार दिया था. अपने पोस्ट में उन्होंने रिएक्ट किया था- 'इट्स सिक'.
ये भी पढ़ें : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो छोड़ने के बाद इस काम में बिजी हैं दिशा वकानी, वीडियो वायरल