छोटे पर्दे के सबसे बड़े रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का आगाज कई बदलावों के साथ हुआ है. मेकर्स ने एलान किया कि इस बार बहुत कुछ ऐसा होने जा रहा है जो बिग बॉस के पहले के किसी भी सीजन में नहीं हुआ. मेकर्स ने एक एक करके इन बदलावों के राज से पर्दा उठाना भी शुरू कर दिया है. सबसे पहले तो फैंस को इस बात की जानकारी दी गई कि 'बिग बॉस 12' रविवार से शनिवार रात 9 बजे ही टेलीकास्ट होगा.
इसके अलावा सबसे बड़ा और अहम बदलाव करते हुए 'बिग बॉस' के घर में कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों के रूप में जगह दी गई है. हालांकि 5 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जो इस सीजन का हिस्सा बनने अकेले ही पहुंचे. पहली बार जोड़ियों के रूप में कंटेस्टेंट्स के हिस्सा लेने की वजह से इस सीजन का थीम 'विचित्र जोड़ी' रखा गया है.
बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स के घर में एंट्री करने के बाद बताया कि पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी सेलिब्रिटी और कॉमनर्स कंटेस्टेंट के बीच में मुकाबला होगा. हालांकि 6 जोड़ियों के हिस्सा लेने के बावजूद उन्हें एक यूनिट के तौर पर ही देखा जाएगा. जिसका मतलब ये हुआ कि घर के किसी भी फैसले में एक जोड़ी का वोट एक ही होगा. इतना ही नहीं जब नॉमिनेशन की बारी आएगी तब भी जोड़ी को ही बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया जाएगा.
बिग बॉस ने आगे बताया कि किसी भी टास्क के दौरान जोड़ी को एक यूनिट के रूप में ही देखा जाएगा. ऐसे में आप इस सीजन को सिंगल और डबल कंटेस्टेंट्स की टक्कर के तौर पर भी देख सकते हैं.
Bigg Boss 12: 6 जोड़ियों समेत 17 कंटेस्टेंट बने नए सीजन का हिस्सा, पहले दिन ही हुई दो की छुट्टी
बता दें कि 'बिग बॉस 12' में कुल 6 जोड़ियां और 5 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. इस साल बिग बॉस के मेकर्स ने शो को सितंबर के महीने में ही ऑनएयर कर दिया. उम्मीद की जा रही है कि सीजन 12 इस साल के अंत तक चलेगा.
Bigg Boss 12: सलमान खान की फीस में भारी बढ़ोतरी, इस सीजन में करेंगे करीब 400 करोड़ की कमाई