Bigg Boss Malayalam 6 Grand Finale: बिग बॉस मलयालम सीजन 6 का ग्रैंड फिनाले किसी शानदार शो से कम नहीं था. फिनाले का अंत जिंटो बॉडीक्राफ्ट और अर्जुन श्याम गोपन के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ. फिनाले में आखिरकार फिजिकल ट्रेनर और मशहूर बॉडीबिल्डर जिंटो बॉडीक्राफ्ट ने जीत हासिल की. खिताब के साथ-साथ उनको 50 लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला. फिटनेस की दुनिया में मशहूर जिंटो बॉडीक्राफ्ट ने बिग बॉस जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. बता दें कि इससे पहले जिंटो मिस्टर साउथ इंडिया और मिस्टर केरल जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. 


शानदार था सीजन 6 का फिनाले
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल द्वारा होस्ट किए गए फिनाले में काफी उत्साह और पुरानी यादें देखने को मिलीं. फिनाले की शुरुआत सीजन के हाईलाइट्स और रीकैप्स के साथ हुई. इसमें टॉप फाइनलिस्ट जिंटो, अर्जुन, जैस्मीन, अभिषेक और ऋषि की जर्नी को दिखाया गया. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया इसमें जैस्मीन, अभिषेक और ऋषि एलिमिनेट हो गए. इसके बाद जिंटो और अर्जुन की खिताबी जंग हुई. मोहनलाल का हाथ थामे टॉप 2 कंटेस्टेंट फिनाले स्टेज पर पहुंचे. 



सेलिब्रिटी ट्रेनर हैं जिंटो
मोहनलाल ने जिंटो और अर्जुन के साथ दिल छू लेने वाले पल शेयर किए. उनके सफर और घर में अपने 100 दिनों के दौरान उनके बीच बने बॉन्ड को दिखाया गया. जब तक मोहनलाल ने विजेता की घोषणा नहीं कर दी थी, तब तक सभी के चेहरे पर टेंशन साफ देखी जा सकती थी. जब मोहनलाल ने विनर की अनाउंसमेंट की तब जाकर फैंस की जान में जान आई.  बता दें कि जिंटो एक बॉडीबिल्डर हैं और सेलिब्रिटी ट्रेनर भी हैं. वह एक बॉडीबिल्डिंग सेंटर चलाते हैं. 



शो के अंत तक कुर्सी से बंधे रहे दर्शक
बिग बॉस मलयालम सीजन 6 का प्रीमियर 10 मार्च 2024 को हुआ था. इस सीजन में शुरुआत में 19 कंटेस्टेंट शामिल थे. वहीं बीच शो में छह और खिलाड़ी शामिल हुए. इसके अलावा मशहूर हस्तियों, सोशल मीडिया और फैंस के उत्साह के साथ सीजन 6 भी शानदार रहा. इस बार काफी रोमांचक मुकाबला था और इसने अंत तक दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखा.


यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने फिर दिखाई अपने घर के बगीचे में बने मंदिर की झलक, तस्वीरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाते दिखे बिग बी