Bigg Boss Marathi 4 Winner Akshay Kelkar: पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ का विनर अनाउंस कर दिया गया है. ‘बिग बॉस मराठी’ का ये सीजन काफी जबरदस्त रहा. कंटेस्टेंट्स ने ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. महेश मंजरेकर (Mahesh Manjrekar) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले सीजन की ट्रॉफी अक्षय केलकर (Akshay Kelkar) ने अपने नाम की. उन्हें सिर्फ ट्रॉफी नहीं मिली बल्कि ढेर सारे प्राइज भी मिले.


‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ (Bigg Boss Marathi Season 4) में 5 फाइनलिस्ट बने थे. अक्षय केलकर के अलावा विनर की रेस में अपूर्व नेमलेकर (Apurva Nemlekar), किरण माने (Kiran Mane), अमृता धोंगडे (Amruta Dhongade) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) थे. राखी सावंत 9 लाख रुपये की प्राइज मनी लेकर गेम से बाहर हो गईं. अमृता धोंगडे कम वोट के चलते बाहर हुईं.


अक्षय को प्राइज मनी में क्या-क्या मिला


इसके बाद विनर अनाउंसमेंट हुआ. अक्षय केलकर सीजन के विनर बने. अपूर्व फर्स्ट रनर-अप और किरण माने सेकेंड रनर-अप बने. अक्षय केलकर को सीजन की ट्रॉफी के साथ 15 लाख 55 हजार रुपये की प्राइज मनी भी मिली. स्पॉन्सर्स की तरफ से उन्हें एक सोने का नेकलेस मिला. साथ ही बिग बॉस में ‘बेस्ट कैप्टन’ के लिए उन्हें 5 लाख की प्राइज मनी भी दी गई.






एंग्री यंग मैन कहे जाते हैं अक्षय केलकर


‘नीमा डेन्जोंगपा’ फेम एक्टर अक्षय केलकर ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे. चाहे कैप्टेंसी हो या गेम हो या फिर अपना ओपिनियन देना हो, अक्षय केलकर ने अपनी मजबूत पर्सनैलिटी से ऑडियंस का दिल जीत लिया था. वह इस सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट थे. बिग बॉस के घर में अपनी लड़ाई और स्टेटमेंट के चलते उन्हें शो का ‘एंग्री यंग मैन’ कहा जाता है. यही नहीं, उन्हें होस्ट महेश मंजरेकर से भी काफी डांट पड़ी है. फिजिकल लड़ाई की वजह से उन्हें एक बार बिग बॉस से बाहर निकालने की धमकी भी मिल चुकी है, लेकिन जो भी हो उन्हें फेयर कंटेस्टेंट के रूप में लोगों ने काफी प्यार दिया.


यह भी पढ़ें- Kapil Sharma New Look: नए साल में न्यू लुक में दिखे कपिल शर्मा, कॉमेडियन के लिए पत्नी गिन्नी चतरथ बनीं स्टाइलिस्ट