क्या सिर्फ चार हफ्तों का ही होगा इस बार का 'Bigg Boss' का ये सीजन? सामने आया ये VIDEO
टेलीविजन का मचअवेटेड रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस बार इस शो को लेकर एक अलग ही बज बना हुआ है. शो को लेकर हर बार की तरह इस बार पहले से ही खबरों का बाजार गर्म है
टेलीविजन का मचअवेटेड रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस बार इस शो को लेकर एक अलग ही बज बना हुआ है. शो को लेकर हर बार की तरह इस बार पहले से ही खबरों का बाजार गर्म है. रिपोर्ट्स का दावा है कि शायद इस बार ये शो सिर्फ चार हफ्तों का ही होगा. हालांकि इसे लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
हाल ही में सलमान खान ने इस शो को लेकर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने इस पहेली को और उलझा दिया है. हालांकि सलमान ने इस प्रमोशनल वीडियो में शो के कॉन्सेप्ट को लेकर तो कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इस प्रोमो में वो भी 4 का जिक्र करते नजर आ रहे हैं. अब आखिर शो से नंबर 4 का क्या ताल्लुक है इसके लिए तो फिलहाल फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा.
Kya hai yeh 4 hafton mein finale ka funda?#BB13GuessGame ke saath batao apna tedha guess. Stay tuned for #BiggBoss13 coming soon! @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/GsMO3F30cN
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 12, 2019
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स का कहना है कि शो 29 सितंबर से ऑन-एयर होने वाला है. इस बार के सीजन में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की एंट्री के अलावा, एक नई चर्चा यह है कि इस सीजन में बिग बॉस की आवाज को एक महिला की आवाज के तौर पर पेश किया जाएगा.
अब तक के बीते सीजन में बिग बॉस की आवाज काफी चर्चित रही है, इस दमदार आवाज के पीछे अतुल कपूर नाम के शख्स हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि एक महिला भी अतुल के साथ बिग बॉस के लिए आवाज बनेंगी. शो के लिए कई बड़े नामों ने इस बार मना कर दिया है, जिनमें तेजस्वी प्रकाश, अंगद हसीजा और हिमांश कोहली जैसे नाम शामिल हैं.
High speed dhamaka aur celebrities ke glamour ka tadka! Sab hoga iss season on @biggboss along with @Vivo_India @BeingSalmanKhan@SurbhiJtweets @karan009wahi #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss Anytime on @justvoot pic.twitter.com/tHx7A5K9Qg
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 31, 2019
टीवी अभिनेता अंगद हसीजा, जिन्होंने स्टार प्लस के टीवी शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' में 'आलेक' की भूमिका निभाई थी. अभिनेता को देश के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के अगले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शिरकत करने के लिए ऑफर किया गया था. मगर ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने इस शो के लिए मना कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. इस बारे में अंगद ने कहा कि उन्हें लगता है कि बिग बॉस उनके लिए नहीं है.