रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क की शुरुआत होने वाली है. हमेशा की तरह इस हफ्ते भी लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव कैप्टेंसी की दावेदारी पर पड़ेगा. लेकिन बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका देते हुए टास्क के शुरू होने से पहले ही लग्जरी बजट जीरो कर दिया है.


नए हफ्ते की शुरुआत में बिग बॉस घरवालों पर काफी गुस्सा दिखाई दिए. दोपहर के समय में रोमिल, करणवीर सो रहे थे. बिग बॉस ने इस बात पर गुस्से का इजहार करते हुए सभी कंटेस्टेंट्स को एक्टिविटी एरिया में बुला लिया. बिग बॉस ने कहा, ''चूंकि अब सीजन का आधे समय पूरा हो चुका है, पर आप लोग शुरुआत से ही इस घर के नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में आपको सबक सिखाने के लिए इस हफ्ते का लग्जरी बजट जीरो किया जा रहा है.''



इसके अलावा रविवार को रोहित ने नियम तोड़ते हुए कालकोठरी से बाहर निकलने की कोशिश की थी. बिग बॉस रोहित की इस हरकत पर भी काफी गुस्सा थे और उन्होंने रोहित के इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए उनकी सजा अनिश्चित समय तक बढ़ा दी.



सोमवार के एपिसोड में बड़े ट्विस्ट नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भी देखने को मिले. एक तरफ जहां दीपक ने सोमी के लिए खुद की कुर्बानी दी तो वहीं सृष्टि और जसलीन किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचने की वजह से नॉमिनेट हो गए. इस हफ्ते कुल 7 कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.


बिग बॉस ने लिया घरवालों का कड़ा इम्तिहान, बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट