रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. सोमवार को बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका देते हुए लग्जरी बजट को जीरो कर दिया था. बिग बॉस की इस सजा के बाद भी घरवालों की हरकतों में कोई सुधार देखने को नहीं मिला और कैप्टेंसी के लिए हुई टीआरपी टास्क कैंसिल हो गई. हालांकि बिग बॉस ने कैप्टेंसी के दावेदारों को राहत देते हुए नई टास्क के जरिए घर का अगले कैप्टन का चुनाव कर लिया.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का जो प्रोमो जारी किया गया है उससे साफ हो गया है कि बिग बॉस के घर में हंगामे का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. दरअसल, बिग बॉस ने रोमिल को कैप्टन बनने के बाद कालकोठरी की सजा के पात्रों को चुनने का अधिकार दिया था. रोमिल ने भी स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए शिवाषीश, श्रीसंत और मेघा को कालकोठरी की सजा भुगतने के लिए चुना.
लेकिन शिवाषीश को रोमिल यह फैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने इस फैसले के खिलाफ बगावत कर दी. शिवाषीश ने बिग बॉस से साफ कह दिया उन्हें जो सजा देनी हो दें, लेकिन वो कालकोठरी में नहीं जाएंगे. शिवाषीश की यह बात सुनकर बिग बॉस काफी गुस्सा हो गए हैं और उन्होंने कंटेस्टेंट्स को सबक सिखाने के लिए रोमिल को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को अगले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है.
Bigg Boss 12: रोमिल को मिली स्पेशल पावर, इन कंटेस्टेंट्स को भेजा कालकोठरी