एक नहीं ये दो लोग हैं Bigg Boss की आवाज, लेते हैं इतनी फीस, जानें उनकी रियल लाइफ के बारे में
Bigg Boss 17: बिग बॉस को आवाज देने वाले अतुल कपूर की भी सैलरी कम नहीं है. वह हर सीजन के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह दो ऐसे लोग हैं जो 'बिग बॉस की आवाज़' हैं.
![एक नहीं ये दो लोग हैं Bigg Boss की आवाज, लेते हैं इतनी फीस, जानें उनकी रियल लाइफ के बारे में Bigg Boss Not one but these two people are the voice of they charge so much fees know about their real life एक नहीं ये दो लोग हैं Bigg Boss की आवाज, लेते हैं इतनी फीस, जानें उनकी रियल लाइफ के बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/34338e725626393ca2b536b721609f621697374339499618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss Season 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शो में से एक है. 2006 में बिग बॉस का पहला एपिसोड टेलीविजन पर प्रसारित हुआ और यह पिछले 17 सालों से लगातार प्रसारित हो रहा है. इन वर्षों में, कई मशहूर हस्तियां टेलीविजन शो में दिखाई दी हैं और इसकी मेजबानी भी की है, हालांकि, जो चीज वही रही वह थी बिग बॉस की आवाज...
एक नहीं ये दो लोग हैं बिग बॉस की आवाज
बिग बॉस को आवाज देने वाले अतुल कपूर की भी सैलरी कम नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर सीजन के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह दो ऐसे लोग हैं जो 'बिग बॉस की आवाज़' हैं. जबकि अतुल कपूर वह हैं, जिनकी आवाज़ हम ज्यादातर समय घोषणाओं के दौरान या जब बिग बॉस प्रतियोगियों के साथ बातचीत कर रहे होते हैं.
जानें उनकी रियल लाइफ के बारे में
वहीं मशहूर डबिंग आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह ही हैं जो शो में एक वक्त का जिक्र करते हैं. ये विजय विक्रम सिंह ही हैं जो कहते हैं '11 जनवरी, रात 8 बजे'. अतुल कपूर का जन्म 28 दिसंबर 1966 को लखनऊ में हुआ था और वह लगभग 31 वर्षों से वॉयस-ओवर उद्योग का हिस्सा हैं. अतुल कपूर ने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक किया है और अपने करियर में कई यादगार किरदारों को आवाज दी है. हालांकि, अतुल कपूर बिग बॉस में अपनी आवाज़ देने के बाद मशहूर हुए.
बिग बॉस की आवाज अतुल कपूर प्रति सीजन कितना कमाते हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतुल कपूर बिग बॉस में अपनी आवाज देने के लिए प्रति सीजन 50 लाख रुपये कमाते हैं.
बिग बॉस के नैरेटर विजय विक्रम सिंह प्रति सीजन कितना कमाते हैं?
बिग बॉस के कथावाचक विजय विक्रम सिंह कथित तौर पर प्रति सीज़न 10-20 लाख रुपये कमाते हैं.
यह भी पढ़ें: कोई हुआ इंडस्ट्री से गायब तो कोई कर रहा ये काम, जानें Bigg Boss के विनर्स अब क्या कर रहे हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)