Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar: वीकेंड का वार में सलमान खान  शुरू से ही काफी सीरियस नजर आए. सलमान खान इस दौरान घरवालों से कहते दिखे कि ओटीटी है तो क्या हुआ, इसके ये कतई मतलब नहीं कि कोई कैसी भी भाषा का इस्तेमाल करे. हर जगह सेंसर होता है. अगर यहां नहीं है फिर भी हम ये गरिमा बनाए रखने की कोशिशों में जुटे रहते हैं.


बेबिका की तरफ उठी सलमान खान की उंगली


बिग बॉस के घर में बीते हफ्ते में काफी घमासान हुआ था. शो में बेबिका की कभी मनीषा तो कभी अभिषेक और कभी एल्विश से खटपट हुई. टास्क के दौरान बेबिका और मनीषा काफी वाइल्ड हो गए थे. जिसके बारे में सलमान खान पूछते नजर आए. सलमान का पहला सवाल था कि किसने इस घर में कम गलत किया. ऐसे में मनीषा रानी ने हाथ उठाया. वहीं सलमान ने पूछा कि सबसे गलत किसने किया इस पर बेबिका ने हाथ उठाया और माफी मांगी. लेकिन सलमान ने बेबिका को अच्छे से रोस्ट करने का मन बना लिया था. ऐसे में बेबिका को सलमान ने वही बातें इशारों में समझाई जो अक्सर पूजा भट्ट उन्हें कहते हुए टोकती रहती हैं. बेबिका इस दौरान काफी शर्मिंदा हुईं. लेकिन अभी तो और भी ब्लास्ट होना बाकी था. 


सलमान ने लगाई एल्विश की क्लास, मां को भी बुलाया ऑनलाइन


सलमान अब एल्विश, अभिषेक और मनीषा की तरफ आए. सलमान ने मनीषा से पूछा कि मनीषा तो तुमने इस हफ्ते कुछ गलत नहीं किया? इस पर मनीषा ने कहा जी नहीं. सलमान ने याद दिलाया कि एल्विश ने जो भी कहा, उस पूरी घटना को बताओ. ऐसे में मनीषा हंसते हुए बोलीं कि नहीं बोल सकते. सलमान ने तब मनीषा को सुनाते हुए कहा कि तुम गलती भी करती हो तो हंसके जवाब देती हो क्या ये शर्मिंदगी है? 


ऐसे में मनीषा माफी मांगती हैं, फिर सलमान गुस्से में वही पुराना फुटेज दिखाते हैं जिसे देख कर बेबिका स्तब्ध रह जाती है. एल्विश बेबिका के बारे में काफी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर आए कमेंट्स को लेकर उल्टा बोलते दिखे. सलमान ने इस दौरान मनीषा रानी को खदेड़ा और कहा कि एक औरत के बारे में ऐसी बातें तुम्हारे सामने हो रही थी और तुम हंस रही थीं. मनीषा ऐसे में सिर झुकाए नजर आईं. 


इसके बाद सलमान ने एल्विश को कहा कि तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है. इसके बाद एल्विश की मॉम को ऑनलाइन बुलाया गया. ऐसे में एल्विश अपनी मॉम से नजरें नहीं मिला पाए. सलमान ने तब उन्हें कहा कि तुम्हारी मॉम को ये नहीं दिखाया है अभी. ऐसे में एल्विश को समझ आया कि उन्होंने क्या किया है. फिर एल्विश समेत बाकी लोगों से माफी मांगी.


ये भी पढ़ें: TMKOC को पूरे हुए 15 साल! जेनिफर मिस्त्री और प्रिया आहुजा ने शेयर किया धांसू पोस्ट, फैंस ने ऐसे ली चुटकी