Bigg Boss OTT 2 : जिया शंकर को कैप्टेंसी टास्क में हराने के लिए बेबिका ने की सारी हदें पार, जद हदीद पर लगा दिया ये आरोप?
Bigg Boss OTT 2 5 July 2023: अपनी कैप्टेंसी को कायम रखने के लिए जिया को बिग बॉस का दिया एक टास्क पूरा करना था, जिसमें घर के वो बाकी सदस्य खलल डाल सकते थे जिन्हें जिया कप्तान के रूप में नहीं चाहिए.
![Bigg Boss OTT 2 : जिया शंकर को कैप्टेंसी टास्क में हराने के लिए बेबिका ने की सारी हदें पार, जद हदीद पर लगा दिया ये आरोप? Bigg Boss OTT 2 5 July 2023 Written Update In Hindi Bebika Wanted To Jia Shankar To Loose A Captaincy Task Here Is What Happened In 17th Day Bigg Boss OTT 2 : जिया शंकर को कैप्टेंसी टास्क में हराने के लिए बेबिका ने की सारी हदें पार, जद हदीद पर लगा दिया ये आरोप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/016b7228b57ba6ed76e1974be40522301688575512432711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 2 5 July 2023 Written Update In Hindi: बिग बॉस के घर में आज का दिन काफी स्ट्रेस भरा रहा. खास तौर पर जिया शंकर के लिए. जिया शंकर के लिए आज का दिन खुद को प्रूव करने का था. उन्हें जो कैप्टेंसी मिली थी वो आधी अधूरी थी. जिसके चलते उन्हें इस हफ्ते की कैप्टेंसी पाने और इम्यूनिटी पाने के लिए काफी जिद्दोजहद करनी पड़ी.
बिग बॉस ने जिया शंकर के लिए बनाया मुश्किल टास्क?
बिग बॉस ने जिया शंकर के लिए एक टास्क दिया जिसमें उन्हें एक सीट पर बैठाया गया. बिग बॉस ने बताया कि अगर जिया इस सीट से उठीं तो उनके हाथ से कैप्टेंसी चली जाएगी. जिया शंकर के लिए यही चैलेंज था. अब घर के कई सदस्य नहीं चाहते थे कि जिया शंकर कैप्टेन बनें. ऐसे में मनीषा रानी, अभिषेक ने बेबिका के साथ मिलकर जिया शंकर को काफी टॉर्चर किया.
जिया शंकर को झेलना पड़ा बेबिका का टॉर्चर
इस दौरान जिया शंकर पर कभी आटा, तो कभी आफ्टर शेव तो कभी मिर्च डाली. जिसके बाद जिया शंकर के लिए सरवाइव करना मुश्किल हो गया. हालांकि जिया शंकर आखिर तक डटी रहीं. इस दौरान बेबिका जिया शंकर पर अपनी भड़ास निकालती दिखीं. बेबिका ने तो जिया शंकर को मुंह पर कहा कि वे बिलकुल नहीं चाहतीं कि जिया शंकर कैप्टन बनें. अगर वे बनीं तो वे उन सबके साथ काफी बुरा करेंगी.
View this post on Instagram
जद पर बेबिका ने लगाया आरोप
आखिर में जिया शंकर को इस हफ्ते की कैप्टेंसी मिल गई. अब इस बीच जद हदीद जिया शंकर को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो रहे थे. हालांकि टास्क के दौरान अविनाश ने हदीद को इन सबसे अलग रहने के लिए कहा. पर जद की बेबिका से काफी तूतू-मैंमैं हो गई थी. तभी जद ने गुस्से में गार्डन एरिया में स्पिट किया, जो कि बेबिका को लगा कि ये जद ने उनके लिए किया. इसके बाद बेबिका ने जद पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने बेबिका के साथ बदतमीजी की. वहीं वे पीठ के पीछे जद के लिए काफी बुरा भला बोलती दिखीं तो अभिषेक ने उन्हें ये करने से रोका. लेकिन बेबिका नहीं मानीं और अपने बिस्तर पर जाकर रोने लगीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)