Bigg Boss OTT 2 5 July 2023 Written Update In Hindi: बिग बॉस के घर में आज का दिन काफी स्ट्रेस भरा रहा. खास तौर पर जिया शंकर के लिए. जिया शंकर के लिए आज का दिन खुद को प्रूव करने का था. उन्हें जो कैप्टेंसी मिली थी वो आधी अधूरी थी. जिसके चलते उन्हें इस हफ्ते की कैप्टेंसी पाने और इम्यूनिटी पाने के लिए काफी जिद्दोजहद करनी पड़ी.


बिग बॉस ने जिया शंकर के लिए बनाया मुश्किल टास्क?
बिग बॉस ने जिया शंकर के लिए एक टास्क दिया जिसमें उन्हें एक सीट पर बैठाया गया. बिग बॉस ने बताया कि अगर जिया इस सीट से उठीं तो उनके हाथ से कैप्टेंसी चली जाएगी. जिया शंकर के लिए यही चैलेंज था. अब घर के कई सदस्य नहीं चाहते थे कि जिया शंकर कैप्टेन बनें. ऐसे में मनीषा रानी, अभिषेक ने बेबिका के साथ मिलकर जिया शंकर को काफी टॉर्चर किया.


जिया शंकर को झेलना पड़ा बेबिका का टॉर्चर


इस दौरान जिया शंकर पर कभी आटा, तो कभी आफ्टर शेव तो कभी मिर्च डाली. जिसके बाद जिया शंकर के लिए सरवाइव करना मुश्किल हो गया. हालांकि जिया शंकर आखिर तक डटी रहीं. इस दौरान बेबिका जिया शंकर पर अपनी भड़ास निकालती दिखीं. बेबिका ने तो जिया शंकर को मुंह पर कहा कि वे बिलकुल नहीं चाहतीं कि जिया शंकर कैप्टन बनें. अगर वे बनीं तो वे उन सबके साथ काफी बुरा करेंगी. 






जद पर बेबिका ने लगाया आरोप
आखिर में जिया शंकर को इस हफ्ते की कैप्टेंसी मिल गई. अब इस बीच जद हदीद जिया शंकर को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो रहे थे. हालांकि टास्क के दौरान अविनाश ने हदीद को इन सबसे अलग रहने के लिए कहा. पर जद की बेबिका से काफी तूतू-मैंमैं हो गई थी. तभी जद ने गुस्से में गार्डन एरिया में स्पिट किया, जो कि बेबिका को लगा कि ये जद ने उनके लिए किया. इसके बाद बेबिका ने जद पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने बेबिका के साथ बदतमीजी की. वहीं वे पीठ के पीछे जद के लिए काफी बुरा भला बोलती दिखीं तो अभिषेक ने उन्हें ये करने से रोका. लेकिन बेबिका नहीं मानीं और अपने बिस्तर पर जाकर रोने लगीं.


यह भी पढ़ें-जब डॉन के इशारे पर ऋतिक रोशन के पिता को सरेआम मारी गई थीं गोलियां, जानिए राकेश रोशन का हैरान कर देने वाला किस्सा