BB OTT 2 Abhishek Malhan Health Update: बिग बॉस ओटीटी 2 में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अभिषेक मल्हान ने काफी सुर्खी बटोरी. हालांकि, पिछले कुछ एपिसोड में अभिषेक की तबियत नासाज नजर आई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.वहीं अब अभिषेक की बहन प्रेरणा मल्हान ने अपने ट्विटर हैंडल से फैंस को सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के हेल्थ के बारे में अपडेट किया है. उन्होंने बताया कि वह घर के अंदर लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.


बहन प्रेरणा ने दिया अभिषेक मल्हान का हेल्थ अपडेट
प्रेरणा ने ट्विटर अकाउंट पर अपने भाई अभिषेक मल्हान का हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा , ''अभी पता चला कि अभिषेक ठीक नहीं और शायद अस्पताल में भर्ती हैं.इसलिए, वह आप सभी के लिए परफॉर्म नहीं कर पाएगा. उन्होंने पूरे सीज़न में हमारा भरपूर एंटरटेनमेंट किया है. उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रेयर करें."


 






फैंस कर रहे अभिषेक मल्हान के जल्द ठीक होने की दुआ
वहीं अभिषेक मल्हान की बहन प्रेरणा की पोस्ट के बाद फैंस बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "जल्द ठीक हो जाओ अभिषेक मल्हान. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं! फुकरा इंसान आपने पहले दिन से ही पूरे सीजन में हमारा मनोरंजन किया...धन्यवाद"वहीं एक अन्य ने लिखा, "नजर लगा दिए अब्बू के ऊपर... थू थू थू... जल्दी ठीक हो जाओ अभिषेक!! ट्रॉफी आपके घर आ रही है." एक यूजर ने इमोशनल होते हुए लिखा, "पता नहीं इस ट्वीट को देखने के बाद मेरी आंखों में आंसू क्यों आ गए..मैं उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं."




अभिषेक की जर्नी बिग बॉस ओटीटी 2 में कैसी रही?
अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान ने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी परफॉर्मेंस से काफी तारीफें बटोरी हैं. जिया शंकर के साथ उनके रिलेशनशिप और मनीषा रानी के साथ उनके प्योर बॉन्ड को दर्शकों ने काफी सराहा. फैंस ने जिया और मनीषा के साथ अभिषेक के लिए कई एडिट्स किए . इन अच्छे संबंधों के अलावा, बेबिका के साथ उनके बीच-बीच में होने वाले झगड़े और दोस्ती शो का मेन अट्रैक्शन थी.


ये भी पढ़ें: दीपिका-शोएब के बेटे रूहान को मिली किन्नरों की दुआएं, नोटों की गड्डी से उतारी मां-बेटे की नजर!