Jad Hadid Trolled On Social Media: बिग बॉस और घर की गॉसिप्स के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आकांक्षा पुरी और जद हदीद नजर आ रहे हैं. वीडियो में जद हदीद आकांक्षा को जबरन छू रहे हैं, वहीं आकांक्षा जद को ऐसा करने के लिए मना करती दिखती हैं. इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर लोग जद को ट्रोल कर रहे हैं.

  


क्या है वीडियो में...


वीडियो में ब्लैक ड्रेस पहने आकांक्षा जद से एक डिस्टेंस मेंटेन करते हुए बात करती दिखती हैं. तभी जद उन्हें अपनी बाहों में लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं. लेकिन आकांक्षा आगे की तरफ मूव नहीं होतीं जिससे जद उनकी कमर टच करते हैं और फि उन्हें पीठ से अपनी तरफ पुश कर गले लगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन आकांक्षा ऐसा होने से रोकती हैं और जद से वे कहती सुनीं जाती हैं- ऐसा मत करो.. 


यहां देखें वीडियो 






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देख कर काफी लोग भड़कते दिख रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को देख कह रहे हैं कि हम मेहसूस कर सकते हैं कि ये कितना अनकंफर्टेबल है. इस दौरान कई यूजर्स ने जद के इस कारनामें पर सवाल खड़े किए.




एक यूजर ने लिखा- कोई कैसे किसी की परमिशन के बगैर ऐसे किसी को छू भी सकता है? जद तो आकांक्षा के पीछे कुछ ज्यादा ही पागल है. एक ने लिखा- जद तो हर किसी के साथ फ्लर्ट करते हैं. एक यूजर ने लिखा-ये किसी इंडियन ने किया होता तो ये लड़ पड़ती. तो किसी ने कहा ये देखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Elimination: एलिमिनेशन की घड़ी आई पास, पहले हफ्ते इस हसीना को बाहर का रास्ता दिखाएंगे सलमान खान!