BB OTT 2: अविनाश सचदेव का अपनी लव लाइफ को लेकर छलका दर्द, एक्स वाइफ शालमली को याद कर कही ये बात
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रहे अविनाश सचदेव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं एक्टर ने अपने को-कंटेस्टेंट से अपनी एक्स वाइफ शालमली देसाई को लेकर भी बात की.
![BB OTT 2: अविनाश सचदेव का अपनी लव लाइफ को लेकर छलका दर्द, एक्स वाइफ शालमली को याद कर कही ये बात Bigg Boss OTT 2 Avinash Sachdev talked about his 3 relationship calls his marriage with ex wife Shalmalee Desai the best relationship BB OTT 2: अविनाश सचदेव का अपनी लव लाइफ को लेकर छलका दर्द, एक्स वाइफ शालमली को याद कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/31601a4b1282e18484faaa95581de2c01688657179390209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 2: टीवी एक्टर अविनाश सचदेव इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाल मचा रहे हैं. वहीं इस शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी भी बतौर कंटेस्टें पहुंची थीं हालांकि अब वह शो से बाहर हो चुकी हैं. वहीं अविनाश की लव लाइफ पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में काफी चर्चा हुई है. अविनाश ने खुद अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात की थी.
हाल ही में अविनाश ने अपने क्लोज फ्रेंड्स जद हदीद और जिया शंकर के साथ बातचीत के दौरान बताया कि शालमली देसाई के साथ उनकी शादी उनकी लाइफ का अब तक का सबसे अच्छा रिलेशनशिप रहा था.
अविनाश ने शालमली से शादी को बताया सबसे अच्छा रिश्ता
शालमली और अविनाश की मुलाकात उनके टीवी शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन 2’ के सेट पर हुई थी, उन्होंने कुछ समय तक डेट किया और फिर 2015 में शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि दो साल बाद उनका ऑफिशियली तलाक हो गया था. वहीं जद और जिया से बात करते हुए अविनाश ने बताया, "मेरी शादी मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा रिश्ता था."
अविनाश की एक्स वाइफ शालमली ने कर ली है किसी और से शादी
जब जद ने कहा कि आपको इसे तभी सुलझा लेना चाहिए था, तो अविनाश ने कहा, "नहीं, यह कुछ और थाय यह हमारी ट्यूनिंग, वाइब या हमारे पर्सनल रिलेशनशिप के कारण नहीं था. हमें इसे बंद करना पड़ा. इसका कारण कोई नहीं जानता. यहां तक कि मेरे दोस्तों को भी नहीं पता क्योंकि मैंने उसके पेरेंट्स से वादा किया था. मैं अब वजह भूल गया हूं. मुझे अभी कुछ समय पहले पता चला कि उसने अप्रैल में शादी कर ली है. मेरे पास उसका कॉन्टेक्ट नंबर नहीं है, फेसबुक, इंस्टाग्राम, कुछ भी नहीं. कोई फोन कॉल नहीं, कोई व्हाट्सएप नहींय किसी ने मुझे बताया कि उसने शादी कर ली है, जिसका मतलब है कि वह हैप्पी स्पेस में है.
अविनाश ने रुबिना दिलैक और पलक पुरसवानी को भी किया डेट
शालमली से शादी के अलावा अविनाश रुबिना दिलैक और पलक पुरसवानी के साथ रिलेशनशिप में थे. अविनाश ने रूबीना को 4 साल तक डेट किया, वहीं उनकी सगाई पलक पुरसवानी से हुई थी. वहीं शालमली की बात करें तो वह सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. उन्होंने ‘थपकी प्यार की’ जैसे शो लिखे हैं.
ये भी पढ़ें:- 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)