Bebika Dhurve meets Abhishek Malhan: एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 शो जीता और शो जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड बन गए. टॉप 2 में उनके साथ अभिषेक मल्हान थे. एल्विश और अभिषेक दोनों में कड़ी टक्कर थी. फिनाले से ठीक पहले अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शो खत्म होने के बाद भी अभिषेक को वापस अस्पताल ले जाया गया.
बेबिका धुर्वे ने अस्पताल में Abhishek Malhan से की मुलाकात
अभिषेक मल्हान इस समय भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. इस समय पर बिग बॉस ओटीटी 2 के उनके दोस्तों ने उन्हें अकेला नहीं छोड़ा. उनसे मिलने के लिए मनीषा रानी अस्पताल में नजर आईं. अब हाल ही में अभिषेक से मिलने बेबिका धुर्वे हॉस्पिटल में उनसे मिलने पहुंची. बिग बॉस के घर में उनके बीच कुछ बेहद ख़राब झगड़े हुए लेकिन कभी-कभी वे दोस्त भी थे.
शो में उनके झगड़े कभी ख़त्म नहीं हुए. लेकिन बेबिका धुर्वे ने मन में कोई शिकायत नहीं रखी और अभिषेक से मिलने अस्पताल पहुंच गईं. सिर्फ मुलाकात ही नहीं, उन्होंने उनके लिए एक प्यारा नोट भी लिखा.
'आपने ट्रॉफी नहीं जीती, आपने दिल जीत लिया है'
उन्होंने कहा कि वह ट्रॉफी तो नहीं जीत सके लेकिन उन्होंने दिल जीत लिया. अस्पताल से अभिषेक के साथ एक क सेल्फी शेयर करते हुए, बेबिका ने लिखा, "ये सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. भले ही तुमने शो की ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन जनता का दिल जरूर जीता है। जल्दी ठीक हो जाओ और हमेशा जिंदगी में आगे बढ़ो".
बेबिका और अभिषेक ने आज एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी फॉलो किया. बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले की बात करें तो मनीषा रानी शो की सेकेंड रनर अप रही थीं. बेबिका धुर्वे ने शो में चौथा स्थान हासिल किया, जबकि पूजा भट्ट पांचवें स्थान पर रहीं. फिनाले में अविनाश सचदेव, फलक नाज़, साइरस भरुचा, आकांक्षा पुरी, जाद हदीद, जिया शंकर और बिग बॉस ओटीटी 2 के सभी कंटेस्टेंट मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Cyrus Broacha ने अचानक क्यों छोड़ा था बिग बॉस OTT 2, जल्द करने वाले हैं बड़ा खुलासा..देखें वीडियो