Bigg Boss 17: बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट अविनाश सचदेव ने रियलिटी शो विजेता, यूट्यूबर एल्विश यादव के सांप के जहर विवाद पर रिएक्ट किया है. एल्विश तब से चर्चा में है जब मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स ने नोएडा पुलिस से शिकायत की थी कि एल्विश यादव दिल्ली-एनसीआर के फार्महाउसों में रेव पार्टियों का आयोजन करता है जहां वह कथित तौर पर जीवित सांपों के साथ वीडियो शूट करता है और सांप के जहर को नशे के रूप में इस्तेमाल करता है.
अविनाश सचदेव ने एल्विश यादव के बारे में क्या-क्या कह दिया
हाल ही में अविनाश सचदेव ने एल्विश यादव के विवाद पर रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में बात करते हुए अविनाश सचदेव ने कहा कि उन्हें उनके फॉलोअर्स द्वारा काफी ट्रोल किया जाता था और अब यूट्यूबर को ट्रोल किया जा रहा है. 'अब मैं क्या बोलूं यार'. एक वक्त था बिग बॉस के घर से बाहर निकलने तक, एल्विश के फैंस मुझे ट्रोल करते थे.
अब एक वक्त ऐसा आ गया है कि एल्विश खुद ट्रोल हो रहे है. वो उसके खुद के कर्म है. वो क्या करता है मुझे नहीं पता मैं उसे पर्सनली नहीं जानता हूं. इस प्यार को क्या नाम दूं 2 स्टार ने आगे कहा कि वह एल्विश यादव के विवाद से हैरान हैं. आश्चर्यजनक तो लगता है, क्योंकि आप हमसे बंदे के साथ 2-3 सप्ताह तक रहे हैं. तो अच्छा तो नहीं लगता, जब ऐसे हथियार लगते हैं, क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लग रहा था, कि वह ऐसा इंसान है.
बता दें, बुधवार को यूट्यूबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था और वह सांप के जहर मामले में पूछताछ के लिए नोएडा पहुंचे. पिछले हफ्ते, नोएडा पुलिस ने शहर में एक पार्टी पर छापा मारा था और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.