तुनिषा शर्मा की डेथ के बाद कैमरा फेस करने में Falaq Naazz को हुई दिक्कत, बताया बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर क्या है फीलिंग
Falaq Naazz News: फलक नाज इन दिनों शो बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा हैं. शो में जाने से पहले एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर उन्हें क्या फीलिंग है.
Falaq Naazz News: एक्ट्रेस फलक नाज इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को शो में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फलक खबरों में बनी हुई हैं. बीते समय जब फलक के भाई शीजान खान मुसीबत में घिर गए थे और पुलिस कस्टडी में थे, तो उस वक्त भी फलक काफी खबरों में रही थीं. जिस तरह उन्होंने अपने भाई का सोपर्ट किया, उनके लिए स्टैंड लिया उसे काफी सराहा गया. शो में पूजा भट्ट ने भी उनकी तारीफ की थी.
बता दें कि जब एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की डेथ (24 दिसंबर 2022) हुई थी तो तुनिषा की मां ने शीजान पर कई संगीन आरोप लगाए थे. शीजान को पुलिस कस्टडी में भी रहना पड़ा था. उस वक्त शीजान की पूरी फैमिली खबरों में आ गई थी. अब शीजान जमानत पर बाहर हैं और शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका में हैं.
फलक को हो रही कैमरा फेस करने में दिक्कत!
वहीं फलक ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले कई इंटरव्यू दिए. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि तुनिषा के निधन के बाद से वो कैमरा फेस नहीं कर पा रही थीं.
इंडिया टुडे से बातचीत में फलक ने कहा- 'ईमानदारी से कहूं तो पिछले कुछ महीनों से हम इतना कुछ झेल चुके हैं कि, मुझे नहीं पता... पर्सनली कुछ बदल गया है जिसके कारण मैं कैमरा फेस नहीं कर पा रही हूं. बिग बॉस ओटीटी 2 का प्लेटफॉर्म, कुछ ऐसा है जहां मैं जैसी हूं वैसी हो सकती हूं. मुझे एक्ट नहीं करना पड़ेगा. मैं इसे लेकर बहुत कंफर्टेबल हूं, मुझे नहीं पता कि क्यों. मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि मैं कैमरों से घिरी रहूंगी.'
फलक ने ये भी कहा, 'मैं शायद केवल इस बात को लेकर चिंतित थी कि मुझे एक्ट करना होगा! अगर मुझे इस समय कोई शो ऑफर किया जाता है, तो मेरे लिए उसका हिस्सा बनना बहुत मुश्किल होगा. लेकिन नहीं पता क्यों, बिग बॉस मुझे सुकून दे रहा है.'
ये भी पढ़ें- स्ट्रगल के दिनों में Krushna Abhishek ने किया था एक म्यूजिक एल्बम, मिली थी बस इतनी फीस, 20 साल बाद कॉमेडियन का खुलासा