Bigg Boss OTT 2 Contestants: बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के बाद क्या कर रहे हैं शो के कंटेस्टेंट, किसी ने खरीदी लग्जरी कार...तो कोई पहुंचा सिद्धिविनायक मंदिर
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 शो तो खत्म हो गया है. इस सीजन एल्विश यादव ने अपने ट्रॉफी नाम की है. लेकिन शो खत्म होने के बाद अब कंटेस्टेंट क्या कर रहे हैं. चलिए जानते हैं...
![Bigg Boss OTT 2 Contestants: बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के बाद क्या कर रहे हैं शो के कंटेस्टेंट, किसी ने खरीदी लग्जरी कार...तो कोई पहुंचा सिद्धिविनायक मंदिर Bigg Boss OTT 2 contestants What are doing post the show Manisha Rani visiting Siddhivinayak temple to Jiya Shankar buying a luxurious car Bigg Boss OTT 2 Contestants: बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के बाद क्या कर रहे हैं शो के कंटेस्टेंट, किसी ने खरीदी लग्जरी कार...तो कोई पहुंचा सिद्धिविनायक मंदिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/d6c7180e9ac348405a44db1ae3c327e51692269689142618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss Ott Season 2: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 14 अगस्त को खत्म हो गया है. इस शो की ट्रॉफी एल्विश यादव ने अपने नाम की है. जहां एक तरफ अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर-अप रहे, वहीं पूजा भट्ट टॉप 5 से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. अब जब शो खत्म हो गया है, तो फैंस भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट क्या कर रहे हैं. यहां जानिए ये सभी फिलहाल क्या कर रहे हैं...
मनीषा रानी ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन
बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के बाद मनीषा रानी अपने सभी फैंस से मिलकर बहुत खुश हैं. उन्होंने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए और मीडिया से बातचीत की. उन्होंने उन फैंस को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराने के लिए बोला. इस दौरान मनीषा ने एक सुंदर गुलाबी सूट पहना था.
View this post on Instagram
आलिया सिद्दीकी और आशिका भाटिया अस्पताल में अभिषेक मल्हान से मिलने गईं
बिग बॉस ओटीटी 2 के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक मल्हान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आलिया सिद्दीकी और आशिका भाटिया, जो अभिषेक के साथ रियलिटी शो का हिस्सा थीं, ने उनसे मुलाकात की. आशिका ने एक वीडियो शूट किया जिसमें अभिषेक ने कपकेक खाने की इच्छा जाहिर की और उन्होंने अगली बार उनकी इच्छा पूरी करने का वादा किया.
बेबिका धुर्वे की अभिषेक मल्हान से मुलाकात
रियलिटी शो में सलमान ने बेबिका को चिढ़ाया था क्योंकि उन्होंने अभिषेक के माता-पिता से कहा था कि उन्हें उससे बेहतर बहू नहीं मिलेगी और उन्होंने जो कहा, वह सच है, बेबिका घर से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले अभिषेक से मिलने गईं. साथ में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह उतार-चढ़ाव का सफर रहा... भले ही आपने ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन आपने जनता का दिल जीत लिया... जल्दी ठीक हो जाओ.
जिया शंकर ने एक लग्जरी कार खरीदी
जिया शंकर बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी चर्चित कंटेस्टेंट रहीं. अभिनेत्री ने फिनाले की रात कबूल किया कि वह अभिषेक को पसंद करती हैं, शो खत्म होने के बाद उन्होंने एक खूबसूरत काली बीएमडब्ल्यू खरीदी. जब अभिनेत्री शोरूम से अपनी कार लेने गई तो वह सफेद जंपसूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी.
View this post on Instagram
आकांक्षा पुरी अपने नए सॉन्ग के लिए बिजी
आकांक्षा पुरी बिग बॉस के खेल में काफी पहले ही बाहर हो गईं. घर से बाहर निकलने के बाद वह म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज और कई और भी रोमांचक चीजों में व्यस्त हो गई हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. साथ ही वह फैंस को अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी अपडेट रखती हैं.
फलक नाज़ ने अविनाश सचदेव के साथ मनाया फ्रेंडशिप डे
बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर निकलने के बाद फलक नाज अविनाश सचदेव और जाद हदीद से भी मिलीं. तीनों ने एक साथ फ्रेंडशिप डे मनाया. फलक अपने नए फोटोशूट के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
अविनाश सचदेव ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की
एक्टर ने फलक नाज़ के साथ उनके घर पर फ्रेंडशिप डे मनाया. उन्हें लोगों ने भी देखा और इस बारे में बात की कि वह आगे क्या करने का प्लान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "बहुत सारी चीजें चल रही हैं, अभी देखेंगे कौन सा प्रोजेक्ट चुनना है".
View this post on Instagram
जाद हदीद ने बेटी से कराई मालिश, जिया शंकर से मांगी माफी
वहीं जाद हदीद दुबई वापस गए और अपनी बेटी से मिले. दोनों ने साथ में क्वालिटी टाइम बिताया. उन्होंने जिया शंकर और उनके फैंस से उन्हें ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया जिसमें लिखा था, "मुझे पछतावा है अगर मैंने आपको कभी ठेस पहुंचाई हो या आपको किसी तरह से परेशान किया हो. हम जीते हैं और सीखते हैं ठीक है?. इसी तरह हम बदलते हैं, सुधार करते हैं. मैं बस आपको यह बताना चाहता हूं कि आप बिना किसी परवाह के मेरे लिए हमेशा मेरे लिए अच्छे रहेंगे.
View this post on Instagram
पलक पुरसवानी श्रीलंका में मना रही हैं छुट्टियां
पलक ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वह 30 साल की हो गई हैं, पलक अपने दोस्तों के साथ श्रीलंका में छुट्टियां मना रही हैं और अच्छा समय बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ghoomar Review: दमदार है Abhishek Bachchan की 'घूमर', Saiyami Kher से इंप्रेस हुए Harsha Bhogle, फर्स्ट रिव्यू देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)