Bigg Boss OTT 2 Elvish And Abhishek: अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव यूट्यूब के स्टार्स हैं. वहीं इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 पर भी ये दोनों ही छाए हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दोनों ही जीत के पक्के दावेदार माने जा रहे हैं. लेकिन अगर ये शो नहीं भी जीतते तो भी दोनों यूट्यूब से इतनी तो कमाई कर ही लेते हैं जो आपको चौंकाने के लिए काफी है. 


मिलियन्स में हैं एल्विश और अभिषेक के हैं फॉलोअर्स


अभिषेक मल्हान अपने फैंस के बीच 'फुकरा इंसान' के नाम से जाने जाते है. वहीं एल्विश को उनके फैंस उनके इस अनोखे नाम से ही ढेर सारा प्यार देते हैं. शो में भी सलमान खान ने एल्विश के नाम पर रिएक्ट किया था. सुपरस्टार ने एल्विश के नाम का मतलब भी पूछा था लेकिन एल्विश को खुद इस नाम का मतलब नहीं पता था. उनका कहना था कि शौक-शौक में उन्होंने रख लिया. अभिषेक की बात करें तो सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों लोग फॉलो करते हैं इंस्टा पर 4.6 मिलियन तो यूट्यूब पर 7.42 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते है. वहीं एल्विश की बात करें तो उनके यूट्यूब पर 16 मिलियन, इंस्टा पर 11.6 मिलियन और फेसबुक पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.


लैविश गाड़ियों के फैन हैं एल्विश


साल 2016 में एल्विश ने अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू की थी. अब वे अपने दो यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उससे दबाकर कमाई करते हैं. उनके पहले चैनल का नाम है एल्विश यादव, वहीं उनके दूसरे यूट्यूब चैनल का नाम है एल्विश यादव व्लॉग्स. इन चैनल्स के चलते एल्विश की नेट वर्थ करीब 2 करोड़ है. इसी के साथ ही उन्होंने अपनी एक क्लोथिंग लाइन भी जारी की-सिस्टॉम क्लोथिंग. एल्विश के पास पोर्शे 718  बॉक्सटर, ह्युंडाय वर्ना सेडान और टोयोटा फॉर्चुनर एसयूवी है.


अभिषेक मल्हान भी नहीं हैं किसी से कम


वहीं बात करें अभिषेक मल्हान की तो फुकरा इंसान बनकर उन्होंने सलमान खान के शो में डे वन से एंट्री मारी थी. जो अभी तक शो में जमे हुए हैं. अभिषेक ने इस दौरान अपनी रियल पर्सनालिटी से लाखों करोड़ों लोगों के दिल जीते हैं. अभिषेक के एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन यूट्यूब  चैनल्स हैं. अभिषेक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इंप्रेसिव मंथली रेवेंन्यू जनरेट करते हैं. 10 से 12 लाख तो वे यूट्यूब से ही कमा लेते हैं. अभिषेक की नेट वर्थ 2 करोड़ रुपए है.


ये भी पढ़ें: ऐसा दर्द है जैसे पैर का नाखून उखड़ गया हो.. पति से अलग होने का दर्द झेल नहीं पा रहीं यूट्यूबर कुशा कपिला?