Akanksha Puri Freeze Her Eggs: आकांक्षा पुरी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस टीवी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में निभाए गए अपने पार्वती के रोल के लिए मशहूर हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 में भी आकांक्षा पुरी काफी लाइमलाइट में रहीं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और अपने काम से जुड़ी हर एक चीज शेयर करती रहती हैं. आकांक्षा कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं और रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं. 


35 साल की उम्र में आकांक्षा पुरी ने कराए एग्स फ्रीज


रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के आने के बाद आकांक्षा पुरी मशहूर हुईं और उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन दोनों का ब्रेकअप हो गया क्योंकि पारस ने शो में उनके बारे में भद्दी बातें कही थीं. उसके बाद लोगों ने आकांक्षा को 'मीका दी वोटी' शो में देखा. उन्होंने इस शो में एक वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री ली. आकांक्षा और मीका कई सालों से दोस्त हैं और 'मीका दी वोटी' शो में उन्होंने मीका के जीवनसाथी बनने का फैसला किया.




हालांकि जल्द ही उन्होंने ऐलान कर दिया की वो और मीका सिर्फ हमेशा दोस्त बने रहेंगे. इसके बाद आकांक्षा पुरी ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' किया लेकिन वह गेम में ज्यादा आगे तक नहीं जा सकीं. अब आकांक्षा फिर से खबरों में हैं क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है कि उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करा लिए हैं. जी हां, उन्होंने एग्स फ्रीजिंग सर्जरी के बाद अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर की है.


'मैंने अपने एग्स फ्रीज़ करवा लिए'


उन्होंने एक नोट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने मां बनने की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि सर्जरी के दौरान उन्हें कुछ परेशानी हुईं लेकिन उन्होंने ऐसा किया. आकांक्षा ने ये भी बताया कि उनकी कुछ और सर्जरी बाकी हैं. पोस्ट शेयर करते हुए आकांक्षा ने लिखा- 'हां मैंने ये किया!! मैंने अपने एग्स फ्रीज़ करवा लिए!! मां बनने की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया, हां मुझे थोड़ी परेशानी हुई थीं इसलिए दूसरों के मुकाबले मेरे लिए ये मुश्किल था.'






आगे एक्ट्रेस ने लिखा- 'मेरी अभी भी कुछ और सर्जरी होनी हैं, कुछ और हफ्ते के बाद ये बाकी हैं ..लेकिन मैं इस खूबसूरत समय को एंजॉय कर रही हूं और मुझे खुशी है कि मैं ये सब अपने आप कर रही हूं...सभी लड़कियों को मेरा मैसेज है कि आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा आप मजबूत हैं.'


आकांक्षा से पहले ये एक्ट्रेस करा चुकीं एग्स फ्रीज


बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब किसी एक्ट्रेस ने अपने एग्स फ्रीज कराए हो. टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने ये कदम उठाया हुआ है. इस लिस्ट में राखी सावंत, रिद्धिमा पंडित, मोना सिंह, तनीषा मुखर्जी जैसी कई एक्ट्रेसेस हैं. अब आकांक्षा पुरी भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  ब्रेकअप के बाद दर्द में तड़प रहे हैं MC Stan? बिग बॉस 16 विनर ने अब मांगी मौत की दुआ.. फैंस की बढ़ी टेंशन