Manisha Rani Tony Kakkar Song: चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली मनीषा रानी छाई हुईं हैं. उनका पहला गाना टोनी कक्कड़ के साथ जमना पार रिलीज हो गया है. इस वीडियो में टोनी कक्कड़ के साथ मनीषा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 


बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी का पहला गाना 'जमना पार' रिलीज


मनीषा रानी अपने चुलबुले अंदाज और एकदम साफ बोलने को लेकर बिग बॉस के घर में काफी पसंद की गईं. इस शो के अंदर ही टोनी कक्कड़ ने अनाउंस किया था कि वह मनीषा के साथ एक वीडियो बनाएंगे और आखिरकार टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी का गाना रिलीज हो गया है. कुछ दिन पहले सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ मनीषा रानी ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो जमना पार का लुक भी शेयर किया था. 


 






इस गाने के बोल की बात करें तो इसमें मनीषा रानी अपने सरकार यानी कि टोनी कक्कड़ को बुलावा देती नजर आ रही हैं. वीडियो में मनीषा रानी की एंट्री होती है और इसमें वह एक पालकी में बैठी नजर आती हैं. इसी बीच टोनी कक्कड़ का कूल लुक भी फैंस को हमेशा की तरह काफी अच्छा लग रहा है. इस गाने में फीमेल की आवाज नेहा कक्कड़ और मेल की आवाज टोनी कक्कड़ ने दी है. इस गाने को देखकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है. 


फैंस को टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी की जोड़ी इस गाने में काफी अच्छी लग रही हैं. वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- मनीषा रानी के लिए शब्द नहीं हैं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मनीषा रानी छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं.


 


बता दें कि टोनी कक्कड़ और मनीषा की आपस में बॉडिंग देखकर फैंस कयास लगाने लग गए थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि मनीषा ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.


 


यह भी पढ़ें: KBC 15: इस कंटेस्टेंट के घर की तस्वीर देखकर बिग बी ने क्यूं दे डाली फोटो बदलने की सलाह, बोले- 'महिलाओं की जगह...'