Bigg Boss OTT 2: बिग बॉसस ओटीटी 2 ने आते ही धमाल मचा दिया है. फैंस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं कर रहे हैं. हाल ही में शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान अपने फैंस को खास जानकारी देते दिख रहे हैं.


क्या बोले सलमान खान-शो करो कंट्रोल!
सलमान खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें कहा  जाता है- अब बिग बॉस ओटीटी सिर्फ देखो मत, असली बिग बॉस बनो. फैंस इस प्रॉसेस को जानने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में बताया जाता है कि जिओ सिनेमा की ऐप पर जाकर टेकओवर पर क्लिक करें और फिर आप शो को कंट्रोल कर सकते हैं.

दर्शक के एक क्लिक से वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को खिला पिला सकता है, नॉमिनेशन से बचा सकता है या फिर एलिमिनेशन वाले दिन सीधा घर से बाहर कर सकता है. प्रोमो के मुताबिक कहा जाता है कि इस शो के लिए इसलिए कहा गया है कि -इस बार जनता होगी असली बॉस.






बता दें, शो बिग बॉस का ऐसा कोई भी लम्हा नहीं जाता जो मसालेदार न हो. अब आलिया और पूजा भट्ट के बीच इन दिनों गहमागहमी देखने को मिल रही है. आलिया सिद्दीकी को पूजा भट्ट के टीचर वाले स्ट्रिक्ट नेचर से खासा दिक्कत है. शुरुआत में उन्होंने खुलकर इस बारे में बात नहीं की थी. पर अब वे फ्रंट फुट पर आकर खेलने की कोशिश कर रही हैं. बीते एपिसोड में देखने को ये मिला.


पूजा भट्ट ने आलिया सिद्दीकी को लताड़ा
शो के दौरान आलिया भट्ट पर पूजा ने नॉमिनेशन्स के दौरान भड़कते हुए कहा कि वे शो पर खुद के बारे में बात करें, उन्हें हमेशा उनकी पर्सनल लाइफ शादी शुदा जिंदगी और स्ट्रगल की बातें ही करते  देखा जाता है. वे विक्टम कार्ड खेलती नजर आती हैं. उस वक्त आलिया सिद्दीकी का चेहरा गुस्से से लाल नजर आ रहा था. बता दें, आलिया सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी हैं. आलिया और नवाजुद्दीन के दो बच्चे हैं. आलिया जब शो पर सलमान के सामने आई थीं तब उन्होंने ही कहा था कि नवाजुद्दीन सपोर्टिव हैं. फिर घर के अंदर वे अपनी शादी में दिक्कतों को लेकर बात करती दिखीं. इस तरफ पूजा का इशारा था.


ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित ने इस क्लासिक फिल्म को कर दी थी ना, चमक गई थी मनीषा कोइराला की किस्मत, रातों रात बनीं सुपरस्टार