Bigg Boss OTT 2 Finale Live: बिग बॉस की हिस्ट्री में पहली बार वाइल्ड कार्ड एंट्री ने जीता शो, एल्विश यादव ने अपने नाम की ट्रॉफी

Bigg Boss OTT 2 Finale Winner Live: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 को अपना विनर मिल गया है. एल्विश यादव शो के विनर बने है.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 14 Aug 2023 11:28 PM
एल्विश यादव बने विनर, अभिषेक फर्स्ट रनरअप

बिग बॉस ओटीटी 2 को अपना विनर मिल गया है. एल्विश यादव शो के विनर बन गए हैं. उन्होंने 25 लाख के साथ बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे. बता दें कि एल्विश ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी.


 

Bigg Boss OTT 2 Live: एल्विश यादव की राउडी परफॉर्मेंस, मनीषा के ठुमके

बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और मनीषा रानी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन किया. दोनों ने साथ में अपने कदम थिरकाए. साथ ही उन्होंने अभिषेक मल्हान को भी याद किया.

Bigg Boss OTT 2 Live: अभिषेक मल्हान जीतेंगे तो ज्यादा खुश होंगे- मनीषा

घर से बाहर निकलर मनीषा रानी ने सलमान खान को बताया कि वो किसे जीतते देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि एल्विश और अभिषेक दोनों ही हमारे दोस्त हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि अभिषेक मल्हान जीते. हम थोड़ा ज्यादा खुश होंगे.

Bigg Boss OTT 2 Live: बिग बॉस में पहुंचे आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे

ग्रैंड फिनाले में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन करने पहुंचे. शो में आयुष्मान का पूजा वाला अवतार भी देखने को मिला.

Bigg Boss OTT 2 Live: सलमान खान ने किया डांस

सलमान खान ने शो में डांस किया. उन्होंने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के सॉन्ग बिल्ली बिल्ली पर डांस का तड़का लगाया.

Bigg Boss OTT 2 Live: कृष्णा अभिषेक ने महेश भट्ट से पूजा भट्ट का हाथ!

शो में कृष्णा अभिषेक जग्गू दादा बनकर आए. उन्होंने सभी को खूब हंसाया. उन्होंने मस्ती करते हुए महेश भट्ट से पूजा भट्ट का हाथ मांगा. साथ ही सभी के सामने पूजा भट्ट को प्रपोज किया. बादशाह ने उन्हें प्रपोज कैसे करें इसकी ट्रेनिंग भी की. इसके साथ ही बैकग्राउंड में सॉन्ग बज रहा था- दिल है की मानता नहीं. सभी ने इसे खूब एंजॉय किया.

Bigg Boss OTT 2 Live: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए अभिषेक मल्हान

ग्रैंड फिनाले से पहले अभिषेक मल्हान बीमार हो गए थे. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. अब ठीक हैं और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. उन्होंने घर में वापसी कर ली है.

Bigg Boss OTT 2 Finale Live: पूजा भट्ट घर से हुईं बाहर

पूजा भट्ट घर से बाहर हो गई हैं. बिग बॉस ओटीटीट 2 को अब टॉप 4 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. अब अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे टॉप 4 कंटेस्टेंट हैं.

Bigg Boss OTT 2 Live: आलिया भट्ट की मम्मी ने पूजा भट्ट को किया विश

शो की शुरुआत में बादशाह सभी कंटेस्टेंट्स के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर लाए. उन्होंने सभी घरवालों के स्पेशल मैसेज उन्हें सुनाए. आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने भी पूजा भट्ट को विश किया.

Bigg Boss OTT 2 Live: बादशाह के गाने पर झूमे कंटेस्टेंट

शो के फिनाले में रैपर बादशाह ने एंट्री ली. उन्होंने अपने गानों से समा बांध दिया. टॉप कंटेस्टेंट्स ने उन के गानों पर डांस किया. बादशाह ने सभी के साथ बातचीत भी की. उन्होंने कंटेस्टेंट्स की तारीफ की. साथ ही मनीषा रानी के लिए वो स्पेशल लाइन्स भी लिखकर आए.

Bigg Boss OTT 2 Live: बिग बॉस फिनाले में इमोशनल हुईं पूजा भट्ट

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में महेश भट्ट भी नजर आने वाले हैं. वो शो में पूजा से बात करते दिखते हैं, जिसके बाद पूजा भट्ट इमोशनल हो जाती हैं. ये पूजा और महेश दोनों के लिए बेहद स्पेशल मोमेंट है.


 

बिग बॉस ओटीटी 2 में कौन होगा टॉप 3 में?

कृष्णा अभिषेक शो के बहुत बड़े फैन हैं. वो हर बार शो को फॉलो करते हैं. उन्होंने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि टॉप 3 में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान तो हैं ही, वहीं पूजा भट्ट भी टॉप 3 में हो सकती हैं.

ग्रैंड फिनाले में होगा रोमांस का तड़का

बिग बॉस के घर में अविनाश सचदेव और फलक नाज के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. ग्रैंड फिनाले में अब उनकी कैमिस्ट्री एक बार फिर देखने को मिलेगी. दोनों डांस का तड़का लगाएंगे.


 

टोनी कक्कड़ की म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी मनीषा

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में 50 दिनों से ज्यादा समय तक रहने के बाद, सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो के विनर की घोषणा आज की जाएगी. 'बिग बॉस ओटीटी 2' लाइव स्ट्रीमिंग के आखिरी दिन सिंगर टोनी कक्कड़ और असीस कौर ने लाइव परफॉर्मेंस से सभी का मनोरंजन किया. दोनों ने गार्डन एरिया में एंट्री कर कंटेस्टेंट को हैरान कर दिया. उन्होंने शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट की तारीफ भी की. टोनी ने 'धीमे-धीमे' गाना मनीषा रानी को डेडिकेट किया. उन्होंने मनीषा से यह भी वादा किया कि फिनाले के ठीक बाद वह उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो बनाएंगे.


 





Where to Watch BB OTT 2 Finale: बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखें

'बिग बॉस ओटीटी 2' आज विनर की अनाउंटमेंट के बाद एंड हो जाएगा. आज रात 9 बजे JioCinema पर सलमान खान के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 का मोस्ट अवेटेड ग्रैंड फिनाले का लुत्फ उठाया जा सकता है.


 





बिग बॉस सीजन 2 के चीफ गेस्ट कौन हैं?

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को प्रमोट करने के लिए 14 अगस्त, 2023 को बिग बॉस सीजन 2 के फिनाले में शिरकत करेंगे. वे इस दौरान कंटेस्टेंट से बातचीत भी करेंगे.  शो में शाहरुख को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

ग्रैंड फिनाले में डांस करेंगी पूजा भट्ट- बेबिका ध्रुवे

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले के लिए स्टेज तैयार है. जियो सिनेमा ने इंस्टाग्राम पर एक नई क्लिप शेयर की है . क्लिप में ग्रैंड फिनाले के लिए पूजा भट्ट और बेबिका को डांस करते हुए देखा जा सकता बै. जहां पूजा भट्ट व्हाइट कलर के आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं तो वहीं बेबिका ब्लैक कलर की ड्रेस में शाइन कर रही हैं. बता दे कि अब से कुछ ही घंटों बाद सलमान खान द्वारा इस सीजन के विजेता की घोषणा की जाएगी.


 





बॉस ओटीटी 2 की रेस में सबसे आगे कौन है?

एल्विश यादव 'बिग बॉस ओटीटी 2' की रेस में सबसे आगे हैं और उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में एंट्री की थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव अपने फेवर में 48 फीसदी वोटों के साथ जीत की दौड़ में सबसे आगे हैं, उनके बाद अभिषेक मल्हान 32 फीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मनीषा रानी को 15 फीसदी वोट मिले, बेबिका धुर्वे 10 फीसदी वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पूजा भट्ट 5 फीसदी वोटों के साथ आखिरी स्थान पर हैं. 

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर-रनर अप कौन हो सकते हैं?

ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक या एल्विश में से कोई एक बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी उठाएगा और पूजा भटट् या मनीषा रानी रनर अप का खिताब लेकर घर जा सकती है  फिलहाल ये तो वक्त ही बतायेगा कि इस सीजन का विनर और रनर अप कौन बनता है.

बैकग्राउंड

Bigg Boss OTT 2 Finale Live: सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 टॉक ऑफ द टाउन रहा. इस सीजन ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी और दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट की डोज भी दी. शो का फिनाले शुरू हो गया है. जल्द ही पता चल जाएगा कि बीबी ओटीटी 2 की ट्रॉफी किसने जीती है. दिलचस्प बात ये है कि हमेशा से ग्रैंड फिनाले वीकेंड पर होता आया है लेकिन  इस बार यह 14 अगस्त, 2023  यानी सोमवार को रात 9 बजे हो रहा है. बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले JioCinema पर स्ट्रीम होगा.


बता दें कि शुरुआत में शो को छह हफ्ते तक तक चलाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन ऑडियंस से मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद इसे बढ़ा दिया गया था.  शो के पांच फाइनलिस्ट में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी हैं.  जिया शंकर शो से बाहर होने वाली लास्ट कंटेस्टेंट थीं.


एल्विश और अभिषेक में विनर बनने की रेस?
बिग बॉस ओटीटी 2 का आज अपना विनर मिल जाएगा. फिलहाल इस रेस में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान आगे चल रहे हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर बै. अगर इस शो में एल्विश ने बाजी मारी तो पहली बार होगा कि कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री ने ट्रॉफी जीती हो. फिलहाल रिजल्ट को लेकर दर्शक भी सांसे थामें बैठे हैं.


बिग बॉस ओटीटी 2 में विनर को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?
कुछ टाइम पहले लाइवफीड में मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को विनर की प्राइज मनी के बारे में बात करते देखा गया था. इस दौरान मनीषा ने कहा था, ''मैं अगर शो जीतती तो तेरे को 25 में से 5 लाख दूंगी...वैसे भी तुझे पैसे की जरूरत नहीं है. अगर तू जीता तो मुझे 25 लाख में से 12 लाख देना..मेरा प्रॉपर्टी हो जाएगा मुंबई में फिर..'' इस पर अभिषेक ने कहा था, ''ह्म्म्..ठीक है.''इन दोनों की इस बातचीत से कयास लगाये जा रहे हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 विनर की प्राइज मनी 25 लाख रुपये हो सकती है. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है. 


ये भी पढ़ें:- Jawan Chaleya Song Release: 'इश्क हो बेहिसाब सा...', 'जवान'का नया रोमांटिक ट्रैक हुआ रिलीज, नयनतारा संग रोमांस फरमाते नजर आए SRK

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.