Bigg Boss OTT 2 First Nomination: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पहले दिन से ही चर्चा में बना हुआ है. 24 घंटे के अंदर ही शो से 'पुनीत सुपरस्टार' को बाहर कर दिया गया. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच भी तल्खी देखने को मिल रही है. अब पहला नॉमिनेशन होने वाला है. नॉमिनेशन की ये प्रक्रिया काफी मजेदार होने वाली है. शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है. 


 सभी घरवालों की एक हुई करेंसी
जियो सिनेमा के सोशल मीडिया हैंडल से एक प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें सभी कंटेंस्टेंट लिविंग एरिया में बैठे हैं. बिग बॉस सभी को बोलते हैं कि वो अपनी बीबी करेंसी सामने रखी संदूक में खाली कर दें. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि इसमें मौजूद 3 लाख 19 हजार की करेंसी अब आप सभी घरवालों की है. अब आप लोग इसी में इस घर को चलाएंगे. 


बता दें कि इससे पहले सभी कंटेस्टेंट के पास अपनी अलग-अलग बीबी करेंसी थी.


कौन किसे करेगा नॉमिनेट?


इसके बाद बिग बॉस शो की पहली नॉमिनेशन की प्रकिया शुरू करते हैं. सभी कंटेस्टेंट एक-एक करके सभी को नॉमिनेट करते हैं. अविनाश कहते हैं- 'सर मेरे हिसाब से ये दोगला इंसान है. मुझे लगता है कि जो इंसान सुनना ही नहीं चाहता है वो समझेगा क्या.' अविनाश ने ये बात किसके लिए बोली है ये तो प्रोमो में साफ पता नहीं चल रहा लेकिन जिस तरह पहले दिन से फुकरा इंसान और अविनाश के बीच आपसी मनमुटाव देखने को मिल रहा है, लगता है कि अविनाश ने ये उन्हीं को लेकर कहा है.



इसके बाद फुकरा इंसान जाते हैं और कहते हैं कि मुझे लगता है कि ये मंद बुद्धि का जानवर है जो बिना मतलब सिर्फ अपनी आवाज बढ़ाता है. वहीं मनीषा रानी कहती है कि ये सिर्फ अच्छी ड्रेस पहनती है, मेकअप करती है और कहीं बैठी रहती है और बात करती है. मुझे देखकर ऐसा ही लगता है. मनीषा और फुकरा इंसान ने ये बातें किसके लिए कहीं हैं ये अभी प्रोमो में दिखाया नहीं गया है. हालांकि, प्रोमो देखकर ये साफ है कि पहला नॉमिनेशन काफी धमाकेदार होने वाला है.


ये भी पढ़ें- क्या पब्लिसिटी स्टंट के लिए Rakhi Sawant ने लकी सिंह को डेट करने की खबर उड़ाई ? एक्ट्रेस बोलीं- 'स्टंट करना मेरी रोजी रोटी है'