BB OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 2 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो की टीआरपी आसमान छू रही है. वहीं इस सीजन में फुल ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिला है. घर में मौजूद कंटेस्टेंट भी ऑडियंस को भरपूर एंटरमेंट की डोज देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इन सबके बीच अब बिग बॉस का ओटीटी सीजन 2 का फिनाले भी नजदीक आ रहा है. वहीं खबरे हैं कि शो को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है.
बिग बॉस ओटीटी 2 का फाइनलिस्ट कौन बना?
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में धमाल मचा रहे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान ने टिकट टू फिनाले टास्क जीत लिया है. इसी के साथ अभिषेक फिनाले में अपनी सीट पक्की करने वाले पहले कंटेस्टें भी बन गए हैं. खबरें हैं कि अभिषेक ने पूजा भट्ट के हराकर टिकट टू फिनाले टास्क जीता है. इस बात से पूजा खफा भी नजर आईं.
अभिषेक से नाराज हुईं पूजा भट्ट
टिकट टू फिनाले जीतने की रेस अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट के बीच थी. घर को दो टीमों में डिवाइड किया गया था और खिलाड़ियों को अभिषेक और पूजा के लिए फ्रूट्स इकट्ठा करना था. दोनों दावेदारों को फलों की सुरक्षा करनी थी. लास्ट में अभिषेक मल्हान ने मनीषा रानी, एल्विश यादव और जिया शंकर की मदद से टास्क जीत लिया. हालांकि ये टास्क बहुत आसान नहीं था. जद हदीद और अभिषेक मल्हान के बीच एक तरह की फिजिकल लड़ाई छिड़ गई. यहां तक कि पूजा भट्ट भी घायल हो गईं और फिर जद को उनका रिप्रेजेंटेटिव बनाया गया.
टास्क के दौरान हुई आक्रामकता को देखते हुए पूजा भट्ट ने कहा, 'बहुत खराब खेला गया.' उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अभिषेक मल्हान ने टास्क के दौरान अपना आपा खो दिया था और उन्होंने अविनाश सचदेव की एज शेमिंग भी की थी. पूजा भट्ट ने भी कहा 'बेईज्जती से खेला गया'. पूजा अभिषेक द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बहुत खुश नहीं थीं क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने अविनाश से उनकी उम्र पर कमेंट करने के लिए माफी मांगी थी.
क्या अभिषेक मल्हान जीतेंगे बीबी ओटीटी 2 की ट्रॉफी
इन सबके बीच अभिषेक मल्हान घर के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक साबित हुए हैं और अब वह फिनाले में भी पहुंच चुके हैं. क्या वह बिग बॉस ओटीटी 2 जीतेंगे? इसकी पॉसिबिलिटी काफी ज्यादा है. हालांकि रेस में कई कड़े दावेदार भी हैं जो उनसे उनकी ट्रॉफी छीन सकते हैं. फिलहाल, एलिमिनेशन के लिए डेंजर जोन में जिया शंकर, जद हदीद, मनीषा रानी और अविनाश सचदेव हैं. बाकी लोग अभी तक सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: -अस्पताल में एडमिट हुईं 'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा, डायरिया और फूड एलर्जी के चलते बिगड़ी तबियत