Akanksha Puri And Jad Hadid Lip Lock Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग के किस्से हर तरफ हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखाए गए इस सीन को लेकर काफी हल्ला मचा हुआ है. जिसके बाद से लोगों ने बिग बॉस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं बिग बॉस घर के अंदर हुए  इस वाकया को 'रोमांस का जादू' कहते दिखे.


बिग बॉस के घर में छाया 'रोमांस का जादू'?
बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान आकांक्षा पुरी और जद हदीद ने एक दूसरे के साथ लिप लॉक कर लिया था. ऐसे में बिग बॉस ने एक वीडियो शेयर किया. इंस्टा पर सामने आए इस वीडियो में आकांक्षा और जद एक दूसरे के साथ  लिप लॉक करते  दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर बिग बॉस की कही इस बात पर लोग रिएक्ट करते नजर आए-'रोमांस का जादू'. 






सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग?
आकांक्षा और जद के लिप लॉक को 'रोमांस' का जादू बताने पर एक यूजर ने लिखा- क्या बात कर रहे हो, रोमांस का जादू कह दिया. तो किसी ने कहा- अकांक्षा और जद ने अच्छे से टास्क खेला है.



तो किसी ने कहा- पुनीत ने तो पेस्ट गिराया था, लेकिन असली गंद तो ये मचा रहे हैं. एक ने कहा- सलमान खान ही इस वीकेंड का वार में खबर लेंगे, तो एक ने कहा- सलमान के शो को टीआपी मिल रही है तो क्यों कुछ कहेंगे. तो एक ने कहा- भाई ये  ओटीटी है मत भूलो.


ये भी पढ़ें : Ram Charan Daughter Name: राम चरण ने रिवील किया बेबी गर्ल का नाम, प्यार से बेटी को कहेंगे कलिन कारा